मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तलाक के बाद समझ आई पति-पत्नी को एक दूसरे की अहमियत, 17 साल अलग रहने के बाद हुए एक - भोपाल फैमिली कोर्ट न्यूज

भोपाल के जिला न्यायालय के फैमिली कोर्ट में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां तलाक के सालों बाद पति-पत्नी साथ रहना चाहते हैं. वहीं तलाक के 17 साल बाद एक जोड़ो दोबारा एक हुआ है.दोनों को ही एक दूसरे की अहमियत समझ आई और साथ रहने का फैसला किया.

bhopal court news
भोपाल फैमिली कोर्ट

By

Published : Jan 8, 2023, 6:25 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के जिला न्यायालय के फैमिली कोर्ट से एक अच्छी खबर सामने आई है. जिसमें पति पत्नी के बीच तलाक को लेकर बार-बार आने वाले खबरों के बीच फैमिली कोर्ट में पिछले साल आठ पति पत्नी ने तलाक होने के बाद दोबारा साथ रहने की इच्छा जताई है. इनमें से कुछ जोड़े तो ऐसे भी है, जिनके तलाक को 3 से 5 साल हो चुके है. वहीं एक जोड़ा तो ऐसा है, जो तलाक के 17 साल बाद दोबारा साथ रहना चाहता है. काउंसलरो ने बताया कि सभी जोड़ों ने यहां बताया कि उन्हें अलग रहने के दौरान एक दूसरे और परिवार की अहमियत का एहसास हुआ इसलिए वह फिर से साथ रहना चाहते हैं.

पति को हुआ कैंसर तो पत्नी फिर से साथ रहने का लिया निर्णय: एक जोड़ा जिनकी शादी 2004 में हुई थी, पर पति को पत्नी के डांस की आदत पति और उसके परिवार को पसंद न होने से 2005 में शादी के एक साल बाद दंपति का तलाक हो गया था. तलाक के बाद दोनों ने ही दूसरी शादी नहीं की थी. अभी कुछ दिनों पहले महिला को अपने पूर्व पति के कैंसर पीड़ित होने की जानकारी मिली. इसके बाद वह अपने पूर्व पति का हालचाल जानने के लिए पहुंची और उसके बाद दोनों की मुलाकातें हुईं और आपस मे मिल कर अपने गिले शिकवे दूर करके दोनों ने दोबारा सादे तरीके से शादी कर ली व अब एक दूसरे का ध्यान रख रहे हैं.

संगीत की वजह से टूटा था सात जन्मों का रिश्ता, तलाक के 14 साल बाद फिर एक हुए पति पत्नी

बच्चों ने माता पिता को फिर एक होने के लिए किया तैयार: इसी प्रकार एक अन्य मामले में जानकारी मिली है कि पांच साल पहले तलाक ले चुके दंपति की दोबारा शादी में उनके बच्चों की अहम भूमिका रही. दअरसल पति पत्नी के तलाक के समय दोनों बच्चे नाबालिग थे, जो अब बालिग हो चुकी बेटी ने और 17 वर्षीय बेटे ने मिलकर माता-पिता को समझाया असल में बेटी मां के साथ और बेटा पिता के पास रह रहा था. डेढ़ साल पहले बेटा दो महीने के लिए मां के पास गया, मां ने अपने बेटे को बताया कि तलाक नहीं चाहती थी लेकिन ईगो में उसने भी पहल नहीं की और परिवार बिखर गया. इसके बाद बच्चों ने पिता से बात की और दंपति दोबारा एक हो गए.

कोरोना में जान पाए एक दूसरे की अहमियत: भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहने वाले एक पति पत्नी के बीच पति की शराब की आदत के कारण नवंबर 2019 में तलाक हुआ था, फिर जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा और उस दौरान शराब न मिलने के कारण पति की हालत खराब हुई, लेकिन धीरे धीरे शराब पीने की आदत कम हो गई और साल 2021 में जब पति को कोरोना हुआ और उसने मौत को करीब से देखा. इसके बाद उसे परिवार की अहमियत समझ आई. उसने पत्नी से बात की और शराब न पीने का वादा किया और फिर पत्नी ने सोचने के लिए समय मांगा और पति के बारे में जानकारी लेती रही बीते साल अप्रैल में दोनों साथ रहने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details