मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखी पहल: बेटा पैदा होने पर किन्नरों के लिए आयोजित किया भोज, किया सम्मानित

भोपाल में बेटा पैदा होने पर एक दंपति ने 200 से अधिक किन्नरों के लिए भोज का आयोजन किया. इस दौरान दंपति ने किन्नरों को सम्मानित किया. दंपति का कहना है कि वे चाहते हैं कि किन्नरों को भी समाज में उचित स्थान मिले.

By

Published : Oct 17, 2021, 10:28 PM IST

बेटा पैदा होने पर किन्नरों के लिए आयोजित किया भोज
बेटा पैदा होने पर किन्नरों के लिए आयोजित किया भोज

भोपाल। घर में बच्चा होने पर किन्नर आकर नाच-गाना करते हैं. लेकिन भोपाल में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी ने स्वयं किन्नरों को बुलाया और उनके लिए भोज का आयोजन किया. भोपाल के दीपक सिंह ने अपने बेटे के पैदा होने पर यह आयोजन किया. दीपक ने भोपाल के लगभग 200 से अधिक किन्नरों को भोज में बुलाया. वे भी नाच-गाकर दीपक की खुशी में शामिल हुए. इनका कहना था कि ऐसा सम्मान पहली बार मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इससे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी.

बेटा पैदा होने पर किन्नरों के लिए आयोजित किया भोज

किन्नरों के लिए विशेष आयोजन

भोपाल में एक दंपति ने बेटा पैदा होने पर किन्नरों के लिए भोज का आयोजन किया. दीपक सिंह की पत्नी आशा जब 6 महीने की गर्भवती थीं, तब उन्हें कोरोना हुआ था. ठीक होने के बाद आशा ने बेटे काे जन्म दिया. तब कोरोना के कारण किन्नर बधाई गाने नहीं आ पाए थे. इसलिए अब दीपक ने उनके लिए विशेष कार्यक्रम किया. जिसमें भोपाल के चारों स्थान मंगलवारा, बुधवारा, इतवारा और अहमदपुर में रहने वाले किन्नर समुदाय के लोगों को बुलाया गया. किन्नरों ने इनकी भावनाओं का मान रखा और आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचे. उनका कहना था कि ऐसे सम्मान पाकर बड़ा अच्छा लग रहा है, इससे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी.

नहर नहीं, तो वोट नहीं! गांव के बाहर लगे पोस्टर, नहर की अनुमति न लाने तक नेताओं का प्रवेश प्रतिबंधित

किन्नरों को समाज में उचित स्थान देने के लिए पहल

दीपक और आशा ने बताया कि 'सदियों से हम देखते आ रहे हैं कि किन्नर समुदाय हर खुशी के मौके पर समाज को दुआएं देता है, गाना-बजाना भी करता है. लेकिन किन्नरों के लिए समाज की ओर से अब तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है. हम उन्हें समाज में और उचित स्थान देने के लिए यह आयोजन कर रहे हैं.' इधर कार्यक्रम में पहुंचे किन्नरों ने अपने अंदाज में दीपक और आशा के बच्चों को बधाई दी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details