भोपाल।शहर में तीन साल से लिव-इन संबंध में साथ रह रहे एक कपल के बीच तनाव इतना बढ़ा कि मामला थाने पहुंच गया. लड़की ने अपने लिव-इन पार्टनर पर गंभीर किस्म के आरोप लगाए हैं, साथ ही दावा किया कि उसके प्रेमी ने शादी के नाम पर लगातार मूर्ख बनाया और आखिर में धोखा देकर फरार हो गया. मामला भोपाल के संत हिरदाराम नगर का है जहां 2019 में एक कपल की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई. युवती के घरवालों को जब इस संबंध की जानकारी हुई तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया. अब 3 साल साथ रहने के बाद प्रेमी ने धोखा दे दिया और उसके साथ सारे रिश्ते खत्म कर लिए. लड़की इसके बाद थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानिए पूरा मामला:संत हिरदाराम नगर के थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि हिरदाराम नगर में रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी के साथ लीव-इन रिलेशन में थी. उसने थाने पहुंचकर अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि साल 2019 में उसकी दोस्ती परीक्षित ऐवकर नाम के लड़के से Instagram से हुई. उस समय वह भी पढ़ाई कर रही थी और साथ ही परीक्षित भी पढ़ाई कर रहा था. दोनों ने दोस्ती को संबंध में बदलने का फैसला किया और अक्कसर साथ घूमने फिरने लगे. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने.