मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम से मिले, 3 साल लिव-इन में रहे, फिर प्रेमी ने की ऐसी हरकत की माशूका ने थाने में पहुंच कर दिया केस - girl cheated on pretext of marriage in mp

भोपाल के संत हिरदाराम नगर थाना क्षेत्र में एक कपल के बीच तनाव इतना बढ़ा कि मामला थाने पहुंच गया. लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे लड़के ने अपनी पार्टनर को अचानक एक दिन बड़ा शॉक दिया और उससे सारे संबंध खत्म कर लिए. लड़की भी थाने पहुंची और FIR दर्ज करा दी. अब ब्वायफ्रेंड फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Girl got cheated in love in Bhopal
भोपाल में युवक के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : May 6, 2023, 6:34 PM IST

भोपाल।शहर में तीन साल से लिव-इन संबंध में साथ रह रहे एक कपल के बीच तनाव इतना बढ़ा कि मामला थाने पहुंच गया. लड़की ने अपने लिव-इन पार्टनर पर गंभीर किस्म के आरोप लगाए हैं, साथ ही दावा किया कि उसके प्रेमी ने शादी के नाम पर लगातार मूर्ख बनाया और आखिर में धोखा देकर फरार हो गया. मामला भोपाल के संत हिरदाराम नगर का है जहां 2019 में एक कपल की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई. युवती के घरवालों को जब इस संबंध की जानकारी हुई तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया. अब 3 साल साथ रहने के बाद प्रेमी ने धोखा दे दिया और उसके साथ सारे रिश्ते खत्म कर लिए. लड़की इसके बाद थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानिए पूरा मामला:संत हिरदाराम नगर के थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि हिरदाराम नगर में रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी के साथ लीव-इन रिलेशन में थी. उसने थाने पहुंचकर अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि साल 2019 में उसकी दोस्ती परीक्षित ऐवकर नाम के लड़के से Instagram से हुई. उस समय वह भी पढ़ाई कर रही थी और साथ ही परीक्षित भी पढ़ाई कर रहा था. दोनों ने दोस्ती को संबंध में बदलने का फैसला किया और अक्कसर साथ घूमने फिरने लगे. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने.

साल 2020 में जब इस प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होने उस पर परीक्षित से रिश्ता खत्म करने की दबाव बनाया. उसने अपने घरवालों की इच्छा के बगैर अपने संबंध को आगे बढ़ाया. नाराज घरवालों की परवाह किए बगैर उसने रिश्ते को शादी में बदलने के वादे के बाद लिव-इन में रहने का फैसला किया. जब घरवाले लड़की को साथ रखने के लिए राजी नहीं हुए तो वो अपने प्रेमी के साथ दूसरे मकान में शिफ्ट हो गई.

Must Read:

  1. Mandla Crime News: पुलिस ने 24 घंटे में बरामद की चोरी हुई बोलेरो, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
  2. लव सेक्स और धोखा! शादी का झांसा देकर 1 साल तक युवती का दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
  3. MP Betul IPL Satta: सट्टेबाजी में Congress नेता का भाई गिरफ्तार, 40 हजार नगदी जब्त
  4. MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- शादी का वादा, फिजिकल रिलेशन बनाने का जायज आधार नहीं

आरोपी युवक की तलाश शुरू:परीक्षित नाम के प्रेमी उसके साथ हिरदाराम नगर में ही किराए का मकान लेकर रहने लगा और दोनों ने इस संबंध को आगे बढ़ाया. लगभग 3 साल तक दोनों साथ रहे और लिव इन रिलेशनशिप की जानकारी घरवालों को भी दे दी. लड़की का आरोप है कि पिछले 3 साल से उसका प्रेमी परीक्षित ऐवकरलगातार शारीरिक शोषण करता रहा. शादी जल्द से जल्द करने का वादा भी करता रहा. मगर अभी कुछ दिन पहले एक बार फिर लड़की ने शादी की बात की और जल्द से जल्द रिश्ते को सामाजिक पहचान देने के लिए दबाव बनाया तो परीक्षित का व्यहार ही बदल गया. पहले तो वह टालता रहा, उसके बाद उसने शादी सा साफ इन्कार कर दिया. यही नहीं लड़का अपना माशूका को अकेला छोड़ कर फरार हो गया. अब युवती ने थाने में जाकर परीक्षित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा 376(2)N और 506 के तहत मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details