MP Corona Virus: मध्यप्रदेश में बढ़ने लगा कोरोना, 46 नए मरीज आए सामने, हॉट स्पॉट बने भोपाल और जबलपुर - भोपाल लेटेस्ट न्यूज
मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों की रोज दोहरी संख्या आ रही है. सोमवार को मध्य प्रदेश में कुल 46 नए मरीज पाए गए. जिनमें सबसे ज्यादा जबलपुर और भोपाल में इनकी संख्या दर्ज की गई है.
मध्यप्रदेश में कोरोना के 46 नए मामले
By
Published : Apr 17, 2023, 10:46 PM IST
भोपाल।देश के कई राज्यों में अलर्ट के साथ ही मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि करोना अब लोगों को डरा रहा है. कोरोना बढ़ने का एक कारण लोगों के द्वारा अभी भी इसकी गाइडलाइन का पालन नहीं करना और बिना मास्क लगाए भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाना प्रमुख है.
कुल 46 मामले आए सामने: मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार तक 306 एक्टिव मरीज कोरोना के पूरे मध्यप्रदेश में हो गए हैं. वहीं, सोमवार को नए मरीजों की संख्या 46 पाई गई. जिसमें भोपाल में 15, जबलपुर में 20, इंदौर में 2, सागर में 3, रायसेन में एक, ग्वालियर में एक, राजगढ़ में तीन और उज्जैन में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है.
27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे: अच्छी बात यह है कि अधिकतर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है. वहीं, दूसरी और 27 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस लौटे हैं. इधर कोरोना का पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी सामने आ रही है. पिछले 2 दिन जहां यह 5 और 6 के बीच में रहा, वहीं सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 9.1 दर्ज किया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से कोरोना के मरीज लगातार मध्यप्रदेश में बढ़ रहे हैं.
कोरोना गाइड लाइन का नहीं हो रहा पालन: इधर स्वास्थ्य विभाग भी इस पर पूरी नजर बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार ''टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. साथ ही पॉजिटिव जो मरीज आ रहे हैं उनमें से अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसलिए घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है. लेकिन यह स्थिति इसलिए बढ़ती जा रही है क्योंकि लोग अभी भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाते समय मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं.''