भोपाल। डॉक्टरों का कहना है कि कैंसर अस्पताल भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. अस्पताल में फैली अवस्थाओं को उजागर करने पर सस्पेंड कर दिया जाता है. प्रबंधन ने 2 डॉक्टरों को बुधवार को फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया है. समिति की मंजूरी के बगैर सीईओ की नियुक्ति कर दी गई है.
जोशी परिवार का कब्जा :पदाधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष मदन मोहन जोशी के निधन के बाद अस्पताल संचालन के सारे सूत्र अध्यक्ष आशा जोशी, दिव्या जोशी पराशर सहित जोशी परिवार के छह सदस्यों के हाथों में है. अध्यक्ष ने प्रबंध समिति की मंजूरी के बगैर अपनी बेटी दिव्या जोशी को न सिर्फ सीईओ नियुक्त कर दिया बल्कि साढ़े चार लाख मासिक वेतन भी स्वीकृत कर दिया है. यहीं नहीं अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य धनंजय पराशर को भी दवा की ख़रीद-फरोख्त के काम पर ढाई लाख की पगार देना शुरू कर दिया है.