मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023 कांग्रेस का पोस्टर वॉर, 'नया साल, नई सरकार', कमलनाथ राहुल गांधी को बता चुके हैं PM उम्मीदवार

मध्यप्रदेश में 2023 नए साल में विधानसभा चुनाव होने हैं (MP Assembly Election 2023) इसके लिए कांग्रेस (MP Congress) अभी से मूड में आ गई है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर और होर्डिंग्स लगाकर पार्टी ने नया साल, नई सरकार का संदेश भी दे दिया है.

MP Assembly Election 2023
कांग्रेस ने किया ऐलान एमपी में नया साल नई सरकार

By

Published : Dec 31, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 8:38 PM IST

कांग्रेस ने किया ऐलान एमपी में नया साल नई सरकार

भोपाल।2023 की शुरुआत रविवार से होनी है और इसी साल मध्यप्रदेश में विधानसभा (MP Assembly Election 2023) के चुनाव हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (MP Congress) ने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है. 2022 साल के आखिरी दिन कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने "नया साल नई सरकार" के होर्डिंग लगाकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं. यह होर्डिंग भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के साथ ही कई जिलों में भी लगाए गए हैं. जिसमे सिंधिया का गढ़ ग्वालियर भी शामिल है.

कांग्रेस का पोस्टर गेम: 2022 साल के अंतिम दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कुछ अलग ही अंदाज में होर्डिंग्स लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं. कांग्रेस कार्यालय के बाहर कमलनाथ के साथ लगे होर्डिंग में "नया साल नई सरकार" की टैगलाइन दी गई है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के साथ ही सिंधिया का गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर में भी इस तरह के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. जिसमें नया साल नई सरकार यानी 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही गई है. कांग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने ये होर्डिंग्स ग्वालियर में भी लगवाए हैं. उनका कहना है कि जनता के मन में फिर से परिवर्तन की इच्छा है.

MP 2023 Saal Chunavi Hai मंत्री करा रहे बुजुर्गों से भूमिपूजन, मांगकर खा रहे खाना,Video Viral

क्या कमलनाथ फिर बनेंगे मुख्यमंत्री! कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा और अवनीश सिंह बुंदेला ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगवाए हैं. उनका कहना है कि 2023 कांग्रेस सरकार बनाएगी और प्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ (kamalnath) आ रहे हैं. हालांकि इन पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने अपनी बात तो कह दी है, लेकिन जनता पर इसका कितना असर पड़ेगा यह तो 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों से ही साफ हो पाएगा. फिलहाल पोस्टर एक बात जरूर साफ करते हैं कि कांग्रेस 2023 का विधानसभा चुनाव को पूरी ताकत से साथ लड़ने को तैयार है और उसका मंसूबा एक बार फिर जीत हासिल करने का है.

राहुल गांधी को घोषित कर चुके हैं पीएम उम्मीदवार: कमलनाथ शुक्रवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए अपने ईमेल इंटरव्यू में साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी घोषित कर चुके हैं.

सिंधिया के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद:कमलनाथ से जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूछा गया कि क्या उनकी कांग्रेस में वापसी हो सकती है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि 'मैं किसी व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा, लेकिन जो गद्दार हैं, जिन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया और कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात किया, उनके लिए संगठन में कोई जगह नहीं है. ऐसे लोगों के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हैं.

Last Updated : Dec 31, 2022, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details