भोपाल। गुजरात में बीजेपी को मिले शानदार बहुमत और कांग्रेस की हार पर पूर्व मंत्री और सीधी से कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि पार्टी की कही हार हुई है तो कहीं जीत भी मिली है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि ''आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की शानदार जीत होने जा रही है, मध्यप्रदेश की स्थिति गुजरात जैसी नहीं है, यहां अगले चुनाव में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है''. मीडिया से मुखातिब होते हुए कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश सरकार द्वारा बुलाए गए पंचायत सम्मेलन को लेकर भी निशाना साधा, उन्होंने हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का पैसा सरकार ने अगले चुनाव को देखते हुए सरपंचों को साधने में उड़ा दिया.
चुनाव में कहीं अच्छे परिणाम, कहीं निराशा हुई:गुजरात चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर कमलेश्वर पटेल ने कहा कि''चुनाव में कहीं अच्छे परिणाम आए तो कहीं निराशा हुई. राहुल गांधी का पूरा फोकस भारत जोड़ो यात्रा पर था, वे नौजवानों, किसानों, बेरोजगारों की आवाज बनकर सड़क पर उतरे हैं, ताकि जनता के बीच मुद्दों को रखा जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता के मुद्दों को सदन में उठाने ही नहीं देना चाहती, यही वजह है कि सदन ही 4 से 5 दिनों के लिए बुलाया जाता है''.