भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस घर वापसी अभियान शुरू करने जा रही है. मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल इसके लिए अभियान शुरू करने जा रहा है. हालांकि यह घर वापसी सिंधिया समर्थक विधायकों की नहीं, बल्कि उनके साथ जाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कराई जाएगी. कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक योगेश यादव ने पदभार ग्रहण कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया समर्थक विधायकों के साथ जाने वाले कार्यकर्ता बीजेपी में अपना खुद को ठगा और अपमानित महसूस कर रहे हैं. ऐसे सभी साथियों के घर जाकर पार्टी उनकी घर वापसी कराएगी.
Bhopal Congress: सिंधिया के साथ भाजपा में गए कांग्रेसियों की होगी घर वापसी, सेवादल को सौंपा गया जिम्मा - कांग्रेस ने फिर सौंपी योगेश यादव को जिम्मेदारी
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी जोरदारी के साथ शुरू कर दी है. चुनाव में जाने के पहले कांग्रेस अपने यहां घर वापसी अभियान शुरू करने जा रही है. इसमें वह सिंधिया के साथ भाजपा में गए कार्यकर्ताओं की वापसी कराएगी. इसके लिए कमलनाथ ने सेवादल को कार्यभार सौंपा है.
कांग्रेस ने फिर सौंपी योगेश यादव को जिम्मेदारीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर प्रदेश सेवादल की कमान योगेश यादव के हाथों में सौंपी है. योगेश यादव को कमलनाथ ने पदभार ग्रहण कराया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मोटिवेशनल बैठक और पदभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि अपनी संस्कृति और अनुशासन को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. कांग्रेस सेवादल ही वह संगठन है, जहां से कांग्रेस के लोग अनुशासन और संस्कृति के गुर सीखकर बाहर निकलते हैं.कमलनाथ ने कहा कि योगेश यादव को सेवादल संगठन चलाने का पुराना तर्जुबा है और संगठन के प्रति आपकी निष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी एक बार फिर इन्हें सौपी गई है.
हर विधानसभा में 40 बूथ जिताने का संकल्पःआगामी विधानसभा चुनाव में सेवादल को सभी विधानसभा क्षेत्राें में पोलिंग बूथ तक कार्य करना है. उधर योगेश यादव ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि सेवादल चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी मजबूती से संभालेगा और हर एक विधानसभा के लगभग करीब 40 बूथों को जिताने का संकल्प लेता है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते कांग्रेस अब कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी है. इसके लिए कांग्रेस सेवा दल को जिम्मेदारी दी गई है. कमलनाथ ने इसके लिए सेवा दल को गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का टॉस्क सौंपा है. वहीं कांग्रेस ने सिंधिया समर्थक विधायकों के कार्यकर्ताओं को तोड़कर उन्हें कमजोर करने की रणनीति बनाई है.