मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभी तो मैं जवान हूं! अपनी 'गुगली' से दिग्विजय सिंह ने विरोधियों के मुंह किये बंद - दिग्विजय सिंह क्रिकेट  वीडियो वायरल

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फुर्सत के लम्हों में दिग्विजय सिंह अपने साथी नौजवानों के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस इस वीडियो के जरिए बीजेपी के उस तंज का जवाब दे रही है जिसमें दिग्विजय सिंह को बूढ़ा कहा जाता था. कांग्रेस का कहना है कि 3500 किलोमीटर की नर्मदा यात्रा के बाद भारत जोड़ो यात्रा कर रहे दिग्विजय सिंह हर तरह से फिट हैं.

Digvijay Singh Cricket Video Viral
दिग्विजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए वायरल

By

Published : Nov 4, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 2:32 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह केवल राजनीति में ही फिरकी नहीं लेते क्रिकेट में भी वो इसी तरह के खेल में माहिर हैं. जिस तरह सियासत में उनके पेचीदा दांव विरोधी को मुश्किल में डाल देते हैं, क्रिकेटमें भी दिग्विजय सिंह की गेंदबाजी बल्लेबाज़ को गफलत में डाल देती है. भारत जोड़ो यात्रा में लगातार पैदल चल रहे दिग्विजय उनकी उम्र को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दे रहे हैं. लेकिन इसी यात्रा के दौरान उनका क्रिकेट खेलता वीडियो सामने आया है, जो बता रहा है कि वह हर मैदान में फिट और हिट हैं.

दिग्विजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए वायरल

क्रिकेट के मैदान में दिग्विजय स्पिनर:भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फुर्सत के लम्हों में दिग्विजय सिंह अपने साथी नौजवानों के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिग्गी राजा बॉलिंग करते हुए दिखाई देते हैं. खास बात ये है कि दिग्विजय क्रिकेट में भी फिरकी यानि स्पिन गेंद फेंकने में माहिर है. जैसे सियासत में उनके पेचीदा वार झेल पाना विरोधियों के लिए मुश्किल हो जाता है. जाहिर है क्रिकेट में भी उनकी स्पिन गेंद को संभालना बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो जाता होगा.

Bharat Jodo Yatra: दिग्विजय सिंह का लेटर हुआ वायरल, बोले- MP कांग्रेस मेरे फोटो का पोस्टर पर नहीं करे उपयोग, जानिए वजह

2023 की सियासी पिच, किसे बोल्ड करने की तैयारी:इस वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सियासी चुटकी ये भी ली जा रही है कि 2023 की सियासी पिच पर दिग्विजय सिंह किसे क्लीन बोल्ड करने की तैयारी में है. चूंकि मामला दिग्विजय सिंह का है इसलिए सवाल ये भी कि ये विरोधी पार्टी के बाहर का होगा या भीतर का ही.

70 पार के युवा दिग्विजय:कांग्रेस इस वीडियो के जरिए बीजेपी के उस तंज का जवाब दे रही है जिसमें दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को 70 पार का बुजुर्ग कहा जाता है, भाजपा कहती है कि अब उन्हें विश्राम करना चाहिए. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि युवाओं को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से सीख लेनी चाहिए. 3500 किलोमीटर की नर्मदा यात्रा के बाद भारत जोड़ो यात्रा कर रहे दिग्विजय सिंह हर तरह से फिट हैं. 2023 में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ही कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

(Congress bharat Jodo Yatra) (Digvijay singh played Cricket) (Digvijay Singh Cricket Video Viral)

Last Updated : Nov 4, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details