भोपाल।कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने से कई दिनों तक मरीजों को खुद पता नहीं चलता है कि वे पॉजिटिव आ चुके हैं या नहीं. उन्हें न तो एसएमएस मिल रहा और न फोन पर संक्रमित होने की कोई सूचना दी जा रही है.मामले की गंभीरता को को देखते हुए संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने आदेश जारी किए हैं की कोरोना रिपोर्ट मरीज को एक ही दिन में ही दी जाए.
कलेक्टर ने एक दिन में कोरोना रिपोर्ट देने के दिए आदेश
भोपाल में संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत का कहना हैं कि जिले में संचालित सभी फीवर क्लीनिकों पर जरुरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. ऐसे में कोरोना मरीज के टेस्ट परीक्षण के बाद कोरोना रिपोर्ट उसे एक दिन में ही मिले. कलेक्टर ने तुरंत यह निर्देश मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सकों को दिए. संभागायुक्त ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी इसके लिए निर्देशित किया है.