भोपाल।जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 पर रासुका की कार्रवाई की है. बीते दिनों मुरैना जिले की जहरीली शराब की घटना के बाद राजधानी में आबकारी अधिनियम के तहत बनाये गये प्रकरणों के अंतर्गत यह जिले की दूसरी बड़ी कार्रवाई है. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 6 लोगों पर कार्रवाई की गई. आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत भोपाल जिले में 12 लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.
छह लोगों पर हुई रासुका की कार्रवाई
इन पर की रासुका की कार्रवाईकलेक्टर अविनाश लवानिया ने सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे की रिपोर्ट पर तथा पुलिस की जांच के आधार पर महेश पुत्र गोकुल प्रसाद़ उम्र 36 वर्ष, ग्राम निपानिया जाट, थाना ईटखेड़ी, कपिल साहू पुत्र उम्र 23 साल ग्राम रायपुर, थाना - ईटखेड़ी, ओमप्रकाश मायाराम उम्र 26 साल ग्राम खामखेड़ा, थाना ईटखेड़ी, कुमेर सिंह उम्र 25 साल ग्राम परवलिया सानी, थाना ईटखेड़ी, करतार सिंह सत्तार सिंह उम्र 49 साल, ग्राम रोजीबे रातालाल, थाना ईटखेड़ी, सुनील वंशकार मदनलाल उम्र 24 साल ग्राम अचारपुरा, थाना ईटखेड़ी के खिलाफ कार्रवाई की है.
भोपाल जिले में पिछले एक माह में आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर 2882.37 लीटर शराब और 77860 हजार किलोग्राम महुआ लहान एवं 04 वाहन जब्त किए गए हैं. जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 50 लाख 85 हजार 368 रूपए है.