भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके आदेश कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी कर दिए हैं.. कलेक्टर का कहना है कि इस दौरान कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी बल्कि और सख्ती से इसका पालन कराया जाएगा.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की अपेक्षा भोपाल में अभी भी संक्रमित लोगों का प्रतिशत अधिक है. मध्यप्रदेश में जहां यह प्रतिशत यह 5% के करीब है तो वहीं भोपाल में अभी भी कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9 प्रतिशत के आसपास है. ऐसे में इस प्रतिशत को 31 मई तक और कम करना है.जिसको लेकर सख्ती ही एकमात्र उपाय है. कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा कि जो दुकानदार चोरी-छिपे माल बेच रहे हैं या आधा शटर उठाकर रात के समय सामानों की सप्लाई कर रहे हैं. उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा..