भोपाल। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए भोपाल कलेक्टर लवानिया ने उप संचालक कल्याण तथा कृषि विकास सुमन प्रसाद सहित सभी अनुविभागीय अधिकारियों और फील्ड में रहने वाले अधिकारियो को को किसानों को खाद की आपूर्ति पर निगाह रखने के साथ सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर लवानिया ने कहा कि जिले में खाद आपूर्ति में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए.
Bhopal जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश, सप्लाई की रिपोर्ट रोज मांगी - सप्लाई की रिपोर्ट रोज मांगी
मध्यप्रदेश में यूरिया संकट को देखते हुए और यूरिया की कालाबाजारी की खबरों के बीच राजधानी भोपाल में गुरुवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया सख्त निर्देश (Bhopal Collector strict instructions) जारी किए. कलेक्टर ने जिले में डीएपी यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्ती बरतने को कहा है. कलेक्टर लवानिया ने कहा कि फसलों के लिए जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और सभी जरूरतमंद किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है.
Bhopal जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
सभी को सुगमता से मिले खाद :कलेक्टर ने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि किसानों को फसलें बुआई करने के बाद सुगमता से डीएपी और यूरिया प्राप्त हो. उन्होंने जिले में एक टीम बनाकर खाद आपूर्ति की मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर लवानिया ने उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सुमन प्रसाद को निर्देश दिए है कि प्रतिदिन खाद आपूर्ति के संबंध में रिपोर्ट भेजी जाए और किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए कोई कोताही नहीं बरती जाए.