भोपाल। राजधानी में लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इस कारण सरकार और प्रशासन के होश उड़े हुए हैं. लेकिन कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. देश ही नहीं, पूरी दुनिया में लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक होता है तो मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.
भोपाल कलेक्टर से ईटीवी भारत की बातचीत कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की हो रही कोशिश
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने कहा कि ये बात जरूर है कि कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन हम लगातार अपनी टीम के साथ प्रयास कर रहे हैं कि संक्रमण इतना न फैले कि जिसे रोका ना जा सके. साथ ही कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने की भी कोशिश की जा रही है.
अफवाहों पर ध्यान न दें लोग: कलेक्टर
कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने उन लोगों को चेताया है, जो गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इनका कहना है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा. 15 जून से लॉकडाउन की अफवाह फैलाई जा रही है. ऐसी अफवाहों पर जनता को बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहिए, जब तक किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया हो.