भोपाल। कोरोना वायरस का असर राजधानी में तेजी से बढ़ता जा रहा है, राजधानी के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, तो वहीं इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अन्य स्थानों पर ले जाकर क्वारंटाइन करवाया जा रहा है, राजधानी में बने क्वारंटाइन सेंटरों में भी लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने राजधानी में बने क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया है इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने आरजीपीवी हॉस्टल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस कोरोना संक्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कई शासकीय-अशासकीय संस्थानों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है , जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमित और लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को इन संस्थानों में क्वारंटाइन किया जा सके.