मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल कलेक्टर ने किया क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण, अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश - Bhopal Collector

भोपाल कलेक्टर ने राजधानी में बने क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

Breaking News

By

Published : May 13, 2020, 12:26 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस का असर राजधानी में तेजी से बढ़ता जा रहा है, राजधानी के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, तो वहीं इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अन्य स्थानों पर ले जाकर क्वारंटाइन करवाया जा रहा है, राजधानी में बने क्वारंटाइन सेंटरों में भी लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने राजधानी में बने क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया है इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के लिए निर्देश

कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने आरजीपीवी हॉस्टल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस कोरोना संक्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कई शासकीय-अशासकीय संस्थानों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है , जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमित और लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को इन संस्थानों में क्वारंटाइन किया जा सके.

पूर्व में कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए थे कि, इन सभी क्वारंटाइन सेंटरों पर मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए जाएं, जिससे क्वारंटाइन किए गए लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ अन्य आवश्यक जानकारी भी प्राप्त होती रहे. सभी जगह पर लोगों के मनोरंजन के लिए गीत संगीत के अलावा टीवी भी लगा दिए गए हैं, ताकि लोग समाचार एवं फिल्मों का आनंद भी ले सकें.

कलेक्टर ने इन क्वारंटाइन सेंटरों पर सभी व्यवस्थाएं भोजन, पानी, नाश्ता और प्रतिदिन इन क्षेत्रों को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, इन सेंटरों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी प्रतिदिन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details