भोपाल। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम को राजधानी भोपाल में दी गई जमीन की लीज को निरस्त कर दिया गया है. 4.4 एकड़ जमीन भोपाल के गांधीनगर स्थित गोदरमऊ में है, जिसकी लीज को देर शाम भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के ने निरस्त कर दिया. प्रशासन ने इस मामले में 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
आश्रम लीज की जमीन के आसपास करीब 28 एकड़ जमीन पर भी कब्जा कर लिया था. भोपाल कलेक्टर ने बैरागढ़ SDM को इस 28 एकड़ जमीन पर किए हुए कब्जे को हटाने के निर्देश भी दे दिए हैं. माना जा रहा है कि एक-दो दिन में इस कब्जे को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. आश्रम में अभी भी आसाराम के सेवक और भक्त बड़ी संख्या में आते हैं. इसलिए प्रशासन कार्रवाई करने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है ताकि विवाद की स्थिति से भी निपटा जा सके.
2006 में दी गई लीज
आसाराम आश्रम योग वेदांत समिति गांधीनगर को प्रशासन ने 2006 में गांधीनगर के पास गोदर मऊ में खसरा नंबर 47/1/ 1/ और 47/1/2 की 4.4 एकड़ जमीन लीज पर दी थी. स्कूल और शैक्षणिक कार्य के लिए दी गई जमीन पर गौशाला और अन्य गतिविधियां संचालित हो रही हैं. सेवादारों ने पीछे की तरफ रास्ता भी अतिक्रमण कर रोक रखा है. इस बारे में शैलेश प्रधान ने जिला प्रशासन को शिकायत की थी, उसके बाद ही ये कार्रवाई की गई है.