मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल कलेक्टर ने जनता से की अपील, गाइडलाइन का करें पालन

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. टीके को लेकर कलेक्टर ने कहा कि पात्र लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

collector appealed to public to follow corona guidline
कलेक्टर ने की कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

By

Published : Apr 20, 2021, 8:56 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नही ले रहा है. कल भोपाल में 1703 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के कारण भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये आम नागरिकों कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

कोरोना गाइडलाइन का करें पालन- कलेक्टर

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शहर के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी नागरिकों का जागरूक होना जरुरी है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कई गाइडलाइन बनाई है. कोरोना कर्फ्यू के साथ-साख लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन भी करना होगा. जरुरत हो तो ही घर से बाहर निकलें, वरना घर में ही रहें. आपस में भी गज की दूरी बनाए रखे. मास्क जरुर लगाए.

कोराना पर यह क्या बोल गए इंदौर कलेक्टर, सुनकर चौंक जाएंगे आप

कई क्षेत्रों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित

शहर के जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज निकल रहे हैं उन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति न जाए और न ही इन क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति बाहर निकले. तभी हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकेंगे. कोरोना से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके. इसी उद्देश्य से सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जहां पात्रता के हिसाब से आम नागरिकों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details