भोपाल। कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नही ले रहा है. कल भोपाल में 1703 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के कारण भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये आम नागरिकों कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
कोरोना गाइडलाइन का करें पालन- कलेक्टर
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शहर के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी नागरिकों का जागरूक होना जरुरी है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कई गाइडलाइन बनाई है. कोरोना कर्फ्यू के साथ-साख लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन भी करना होगा. जरुरत हो तो ही घर से बाहर निकलें, वरना घर में ही रहें. आपस में भी गज की दूरी बनाए रखे. मास्क जरुर लगाए.