भोपाल। ईद के अवसर पर कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने पूरे शहर को मुबारकबाद दी. वहीं पुलिस शहर में मुस्तैद नजर आई. साथ ही डीआईजी इरशाद वली भी शहर के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखे हुए हैं.
भोपाल कलेक्टर और डीआईजी ने दी ईद की मुबारकबाद, लोगों से की घरों में रहने की अपील - भोपाल कलेक्टर
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली लोगों को ईद के अवसर पर मुबारकबाद दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में सेफ रहने की अपील भी की है.
डीआईजी इरशाद वली ने ईद के अवसर पर लॉकडाउन के नियमों का पालन होता देख उन्होंने संतोष जाहिर किया और भोपाल वासियों को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि भोपाल वासियों ने एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है, लोग घरों में ही हैं और प्रशासन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं.
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल वासियों से अनुरोध किया है कि सब लोग आगे भी ऐसे ही ध्यान रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाए रहें, घर में रहें, सेफ रहें जब तक कि कोरोना वायरस भोपाल से पूरी तरह खत्म ना हो जाए.