मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: किताबें और यूनिफार्म एक ही दुकान से खरीदने का बनाया दबाव, स्कूल पर दर्ज हो गई FIR - भोपाल में यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने का दबाव

एक ही दुकान से किताब और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाने के चलते स्कूलों पर कार्रवाई होना शुरू हो गई है. भोपाल के एक निजी स्कूल के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज हुई है. स्कूल शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने ये एफआईआर दर्ज की है. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने शिकायत को सही पाया है.

bhopal collector action against private schools
भोपाल कलेक्टर की कार्रवाई

By

Published : Apr 11, 2023, 5:05 PM IST

भोपाल।राजधानी में यूनिफॉर्म और किताबें एक ही दुकान से खरीदने का दबाव बनाने वाले स्कूलों पर अब कार्रवाई होना भी शुरू हो गई है. मंगलवार को नवागत कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम की टीम पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल पहुंची और यहां पर किताब और यूनिफार्म के संबंध में जानकारी एकत्रित की. शिकायत सही पाए जाने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

सिर्फ एक ही दुकान से मिलती है सामग्री: जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना और एसडीएम गोविंदपुरा मनोज वर्मा अपनी टीम के साथ जब पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे तो पाया कि यहां पर यूनिफॉर्म खरीदने के लिए संबंधित दुकान अरुणा सेल का नाम ही बोर्ड लगा कर दिया गया है और यूनिफॉर्म भी सिर्फ उसी दुकान पर ही मिल रही है, अन्य दुकानों से यूनिफार्म नहीं मिल पाती. इसी तरह किताबों के लिए भी कक्षा में कोई लिस्ट नहीं थी और एक ही दुकान से इन किताबों को क्रय करने की लिए नाम लिखा गया था.

एसडीएम मनोज वर्मा ने बताया कि कलेक्टर को एक अभिभावक ने शिकायत की थी कि पोद्दार स्कूल द्वारा अभिभावकों से एक ही दुकान से किताबें और यूनिफार्म खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है. जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर जब टीम स्कूल पहुंची तो शिकायत सही पाई गई. जिसके चलते पंचनामा बनाने के बाद समस्त कागजी कार्रवाई की गई और थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें

धारा 144 के तहत कार्रवाई: आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही भोपाल में नए कलेक्टर के रूप में आशीष सिंह ने पदभार ग्रहण किया है और आते ही इन्होंने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के चलते जिले में धारा 144 के तहत किसी भी एक संस्थान या दुकान से यूनिफॉर्म किताबें आदि खरीदने का दबाव बनाने पर स्कूलों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किया है. इसी के चलते यह कार्रवाई हुई है. गाइडलाइन न मानने ले चलते अयोध्या बायपास पर स्थित स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. देश भर में पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की 140 से ज्यादा ब्रांच है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details