भोपाल। कोरोना वायरस की वजह से जब से देश और प्रदेश में लॉकडाउन है. तब से स्वास्थ्य विभाग का पूरा स्टाफ 24 घंटे जनसेवा में लगा है. स्थिति ये है कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी इस विषम परिस्थिति में परिवार से अलग कमरे में रह रहे हैं. हालांकि सभी अधिकारियों का भोपाल में ही निवास है, लेकिन परिवार के किसी भी व्यक्ति को संक्रमण न हो जाए. इस डर से ज्यादातर अधिकारी अपने घर भी नहीं जा रहे हैं.
लॉकडाउन की वजह से कई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ थे, अपने घर से दूरी बनाए हैं क्योंकि वे लगातार अस्पताल में मरीजों के बीच काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में कई संक्रमित मरीज प्रत्येक दिन अस्पताल में आते हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन भी कर रहे हैं. लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी ये अधिकारी अलग कमरों में रह रहे हैं. भोपाल सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया पिछले 5 दिनों से अपने घर नहीं गए थे, वे लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर ही ध्यान दे रहे हैं.