मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Shivraj Meeting: 20 जुलाई को मिलेंगे छात्रों को लैपटॉप, फर्जी होम लोन ऐप पर सीएम शिवराज के निर्देश, डराने धमकाने वालों को पकड़ो - Video conferencing of CM Shivraj

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि 20 जुलाई को 10वीं और 12वीं में 75 से अधिक प्रतिशत हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे. 17 जुलाई से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जाएगी. फर्जी होम लोन एप मामले पर सीएम शिवराज के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोग जो लोगों को डरा और धमका रहे उन्हें पकड़ा जाए. होम लोन फर्जीवाड़े के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा.

Shivraj instructions on fake home loan app
सीएम शिवराज ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jul 15, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 3:49 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज शनिवार को कई बैठकों को संबोधित किया. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों के साथ होम लोन से संबंधित बैठक में भी कई निर्देश दिए. सीएम ने कहा ''मध्यप्रदेश में जुलाई माह में एक बार फिर 17 से 19 जुलाई तक स्कूल चले अभियान चलाया जाएगा.'' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्कूल चले अभियान के अंतर्गत बच्चों से संवाद भी करेंगे. स्कूल चले अभियान के तहत 'भविष्य से भेंट' कार्यक्रम का आयोजन भी होगा.

20 जुलाई को लैपटाप वितरण कार्यक्रम:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बैठक में यह भी निर्देश दिए कि 20 जुलाई को 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम भी किया जाना है. इन कक्षाओं में जितने भी छात्रों ने 75 से अधिक प्रतिशत हासिल किए हैं उन सभी को लैपटॉप का वितरण किया जाएगा.

होम लोन फर्जीवाड़े को लेकर अवेयरनेस कैंपेन चलेगा:मुख्यमंत्री चौहान ने साइबर क्राइम के संबंध में बड़ी बैठक की. जिसमें फर्जी लोन ऐप पर भी सीएम शिवराज ने कई सख्त निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि ''ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया जाए. अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाए, उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाए, जो लोग ऐसे मामलो में डरा धमका रहे हैं, उन्हें पकड़ें. जहां जरूरत हो वहां भारत सरकार के साथ समन्वय करें. बैंक के अलावा अधिकतर लोन ऐप का आरबीआई से कोई अधिकृत नहीं है. इस तरह के ज्यादातर बैंक ऐप विदेश से संचालित हो रहे हैं. लोन ऐप सहित इस तरह के हो रहे साइबर क्राइम की रोकथाम की रणनीति बनाएं.''

Also Read

16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व:जनता के बीच जाने के लिए बीजेपी अब विकास पर्व का सहारा ले रही है, इसी के चलते 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व पूरे प्रदेश भर में आयोजित किया जाएगा. यह विकास पर्व बड़वानी और धार जिले से प्रारंभ होगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान जानकारी साझा करते हुए बताया कि ''विकास पर्व के दौरान अनेक जिलों में रात्रि विश्राम का भी कार्यक्रम होगा. विकास पर्व के दौरान 2 लाख करोड़ से अधिक के भूमि पूजन लोकार्पण भी होगा. 25 जुलाई से सागर जिले में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश भर में 5 यात्राओं का आयोजन किया जाएगा.''

Last Updated : Jul 15, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details