भोपाल।ग्वालियर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे से बीजेपी नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. उनके भाषण के बाद बीजेपी नताओं के हमले जारी हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका के भाषण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ''प्रियंका को झूठ नहीं बोलना चाहिए. ये उनको शोभा नहीं देता.'' यह बात सीएम शिवराज ने भोपाल के सिटी पार्क में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही.
कांग्रेस को हर काम से दिक्कत: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रियंका ने कई झूठ बोले हैं. जैसे उन्होंने कहा कि ''3 साल में 27 नौकरी शिवराज सरकार ने दी है, बल्कि सच ये कि एमपी में 1 साल में 55,000 नौकरियां दी गयी हैं." शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि "भर्ती करो तो कांग्रेस को दिक्कत ना करो तो दिक्कत. कांग्रेस हर काम में सवाल उठाती है. सरकार की कई उपलब्धियां है जैसे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी कई योजनाएं जारी की हैं.''
4 लाख 11 हजार किमी की सड़कें बनाकर दीं:कांग्रेसी पूछते हैं 18 सालों में क्या हुआ. सीएम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ''तक सड़कें गड्ढों में तब्दील थीं. आज बदली हुई तस्वीर दिखाई देती है. हमने 4 लाख 11 हजार किमी की शानदार सड़कें बना कर दीं. बिजली की सौगात हमने दीं. सिंचाई, पीने के पानी, बिजली सहित तमाम सुविधाओं को बढ़ाने का काम सरकार ने किया.'' CM ने आगे कहा कि ''जिंदगी को बेहतर बनाने का प्रयास निरंतर जारी है. कांग्रेस ने तो योजनाओं को बंद करने का काम किया था. प्रियंका का साफ झूठ सुनकर आश्चर्य होता है.''