मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सर्द रात में भोपाल के रैन बसेरा पहुंचे शिवराज सिंह, लोगों का जाना हालचाल, रसोई में जाकर टेस्ट किया खाना - Shivraj interacted with people in night shelter

CM Shivraj In Night Shelter: सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के शाहजहांनी पार्क स्थित रैन बसेरे का अवलोकन करने पहुंचे. यहां उन्होंने रैन बसेरे में रह रहे लोगों से संवाद किया और उनका हाल-चाल पूछा. साथ ही सर्दी से बचाव हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

CM Shivraj In Night Shelter
भोपाल के रैन बसेरा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 7:15 AM IST

भोपाल के रैन बसेरा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब शीतलहर का असर देखने को मिलने लगा है. सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के रैन बसेरा में जाकर वहां के लोगों से बातचीत की और उनका हाल जाना. इस दौरान रैन बसेरा में अनोखा नजारा देखने को मिला. सीएम के निरीक्षण के दौरान लोगों ने 'जय शिवराज मामा' के नारे लगाए. दरअसल एक तरफ सीएम के चेहरे को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज का क्रेज लोगो में जमकर है. रेन बसेरा में लोग शिवराज सिंह से बोले की हमें तो आप ही चाहिए मुख्यमंत्री. रेन बरेसा में आश्रित लोगों ने शिवराज का जयकारा भी लगाया.

सीएम ने रसोई में जाकर खाने की जांच की

रैन बसेरा में लोगों से जाना हालचाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के शाहजहांनी पार्क के पास स्थित रैन बसेरा पहुंचे. जहां पर सीएम ने रैन बसेरा में रह रहे लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान कुछ लोगों ने सीएम को अपनी बीमारियों के बारे में बताया. जिस पर सीएम ने कलेक्टर को हेल्थ चेकअप कैंप लगाने के निर्देश दिए. साथ ही अलाव का इंतेजाम और सर्दी से बचने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान सीएम शिवराज ने रैन बरेसे की रसोई में जाकर वहां भोजन की गुणवत्ता को जांचा और परखा.

Also Read:

लोकसभा चुनाव में 29 सीटें जीतना है:इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि ''प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और वह आनंद से जीवन बिता सके, यही मनुष्यता का आदर्श रूप है.'' सीएम ने बताया कि ''वह शुक्रवार को छिंदवाड़ा जाएंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीते और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, इसके लिए मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों का योगदान होना चाहिए.''

Last Updated : Dec 6, 2023, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details