भोपाल।मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, लगातार पक्ष विपक्ष के द्वारा एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है. दोनों ही पक्ष जनता को लुभाने के लिए बयान बाजी करते नजर आ रहे हैं. वहीं अब नई शराब नीति को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है. कमलनाथ ने नई शराब नीति पर सवाल उठाए तो सीएम शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को 'मदिरा प्रदेश' कहकर साढ़े 8 करोड़ नागरिकों और हमारी संस्कृति, परंपरा का अपमान किया है. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार को छतरपुर में G20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत चिल्ड्रन पार्क में वृक्षारोपण करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कमलनाथ को आड़े हाथों लिया.
क्या है मामला:छिंदवाड़ा के शिकारपुर में पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश कहा था. इस पर छतरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ''एक तरफ मध्य प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है, लेकिन कमलनाथ लगातार मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि MP का मतलब मदिरा प्रदेश है. कमलनाथ को मध्यप्रदेश से प्यार नही है, उन्हें शर्म आनी चाहिए, ये प्रदेश की जनता का अपमान है''.
Must Read:एमपी की राजनीति से जुड़ी यह खबरें भी पढ़िए |