भोपाल। सत्ता में पिछले 19 साल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार 15 महीने के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ से सवाल दाग रहे हैं, हालांकि समय समय पर कमलनाथ का पंच दिख जाता है. CM शिवराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस केवल सत्ता के लिए राजनीति करती है और सत्ता प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है (CM Shivraj Target kamal Nath). झूठे वादे, झूठे वचन, सवालों का जवाब भी न देना कांग्रेस की फितरत है, इसलिए जनता को झूठे वादों का सच बताएंगे. कमलनाथ ने वचन पत्र में सहायक कृषि उद्योग जैसे मत्स्य पालन, पशुपालन, उद्यानिकी आदि के लाभ के लिए किसानों को प्रोत्साहन देते हुए बैंक से रियायती दर पर 5% ब्याज पर ऋण देने का वचन दिया था, लेकिन सरकार रहते अपना वादा पूरा नहीं किया.
CM का युवाओं से संवाद, बोले-लागा चुनरी में दाग मिटाऊं कैसे... कांग्रेस ने ली चुटकी
प्रदेश की सेवा के लिए प्रयासरत:विकास यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ''हमारी विकास यात्रा निरंतर जारी है, विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है, इसका जनता से प्रतिसाद मिल रहा है, यह जनसेवा है, कई नवाचार कई जिलों में किए गए हैं. अशोकनगर में बस में लाइब्रेरी शुरू की गई है, उज्जैन में नए मतदाताओं और सैनिकों का सम्मान किया जा रहा है, जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लग रहे हैं, रीवा में गरीबी रेखा से बाहर आए परिवारों का सम्मान हो रहा है. हरदा में जल संवर्धन के संदेश के साथ जल कलश यात्रा शुरू होती है. दतिया में पेय जल संरक्षण के लिए शपथ ली जा रही है, सत्ता हमारे लिए साध्य नहीं है साधन है''.