मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज ने दागा एक और सवाल, कमलनाथ बताएं डेढ साल में क्या किया - bhopal latest news

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगातार सवालों की झड़ी लगा रहे हैं (CM Shivraj question to Kamal Nath). उन्होंने कमलनाथ से पूछा कि अवश्यंभावी मुख्यमंत्री की परिभाषा बताएं. कांग्रेस केवल सत्ता के लिए राजनीति करती चली आई है, कांग्रेस ने सहायक कृषि आधारित उद्योग जैसे पशुपालन, डेयरी उद्योग, कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी के लाभ के लिए किसानों को रियायती दरों पर बैंक से ऋण देने का वचन किया था. कमलनाथ जी बताएं सवा साल में क्या किया?

cm shivraj target kamalnath
सीएम शिवराज ने दागा एक और सवाल

By

Published : Feb 11, 2023, 7:47 AM IST

भोपाल। सत्ता में पिछले 19 साल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार 15 महीने के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ से सवाल दाग रहे हैं, हालांकि समय समय पर कमलनाथ का पंच दिख जाता है. CM शिवराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस केवल सत्ता के लिए राजनीति करती है और सत्ता प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है (CM Shivraj Target kamal Nath). झूठे वादे, झूठे वचन, सवालों का जवाब भी न देना कांग्रेस की फितरत है, इसलिए जनता को झूठे वादों का सच बताएंगे. कमलनाथ ने वचन पत्र में सहायक कृषि उद्योग जैसे मत्स्य पालन, पशुपालन, उद्यानिकी आदि के लाभ के लिए किसानों को प्रोत्साहन देते हुए बैंक से रियायती दर पर 5% ब्याज पर ऋण देने का वचन दिया था, लेकिन सरकार रहते अपना वादा पूरा नहीं किया.

CM का युवाओं से संवाद, बोले-लागा चुनरी में दाग मिटाऊं कैसे... कांग्रेस ने ली चुटकी

प्रदेश की सेवा के लिए प्रयासरत:विकास यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ''हमारी विकास यात्रा निरंतर जारी है, विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है, इसका जनता से प्रतिसाद मिल रहा है, यह जनसेवा है, कई नवाचार कई जिलों में किए गए हैं. अशोकनगर में बस में लाइब्रेरी शुरू की गई है, उज्जैन में नए मतदाताओं और सैनिकों का सम्मान किया जा रहा है, जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लग रहे हैं, रीवा में गरीबी रेखा से बाहर आए परिवारों का सम्मान हो रहा है. हरदा में जल संवर्धन के संदेश के साथ जल कलश यात्रा शुरू होती है. दतिया में पेय जल संरक्षण के लिए शपथ ली जा रही है, सत्ता हमारे लिए साध्य नहीं है साधन है''.

शिवराज ने पूछा कमलनाथ से सवाल:सीएम शिवराज ने कहा''कमलनाथ क्या कह रहे हैं मुझे समझ नहीं आ रहा है, वह कह रहे हैं मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन उनके आईटी सेल ने तत्काल खंडन कर दिया, आईटी सेल ने कहा कि कमलनाथ के बगैर यह दुनिया नहीं चल सकती, ऐसा लग रहा है कि कमलनाथ के अलावा कोई है ही नहीं, हमने तो कई मुख्यमंत्री देखे थे लेकिन अवश्यंभावी कैसे होता है, अवश्यंभावी मुख्यमंत्री की कमलनाथ परिभाषा बताएं. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के परिपक्व नेता ही राहुल गांधी को बच्चा कह रहे हैं, पहले राहुल गांधी से घोषणा करवा दी कि 10 दिन के अंदर कर्जा माफ होगा, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. राहुल गांधी तो नहीं बदल पाए लेकिन जनता ने मुख्यमंत्री बदल दिया, अवश्यंभावी, संभावी, भावी मुख्यमंत्री जैसे शब्द कांग्रेस की हताशा को उजागर करता है''.

कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना, विकास यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग

चुनावी साल में मैदान में उतरे CM शिवराज बीजेपी की विकास यात्रा निकल रही है, जिसे लेकर मंत्री और विधायकों की ड्यूटी अपने चुनावी क्षेत्रों में लगाई गई है. यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोज शामिल हो रहे हैं और वोट कैसे मिले इसके पूरे जतन में सीएम शिवराज जुट गए हैं. विकास यात्रा का फीडबैक भी सत्ता और संगठन से लिया जा रहा है. रोज की जाने वाली समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों से यह भी जानते हैं कि वह कौन सी योजना है जिनका लाभ जनता को दिया जा सकता है या फिर किन योजनाओं का क्रियान्वयन जमीन पर नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details