भोपाल। 30 मई 2022 को रामवन भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के पास इस मानव निर्मित वन की स्थापना की गई थी (Green MP with Shivraj). इस रामबन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कैबिनेट मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ पौधरोपण किया. इस दौरान बीडी शर्मा, हितानंद शर्मा, कमल पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, बिसाहूलाल,महेंद्र सिंह सिसोदिया, विश्वास सारंग, नरोत्तम मिश्रा और पदाधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने कहा आज यहां रामवन में हमारे मंत्रिमंडल के साथियों सहित सभी ने मिलकर 740 पौधे रोपे हैं. रामवन मानव निर्मित सबसे बड़ा जंगल होगा, यहां 1 लाख 40 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. (Plantation program in Bhopal).
"संकल्प के 2 वर्ष" किताब का विमोचन:इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने विगत 2 वर्षों में लगाए गए पौधों की जानकारी के संबंध में जनसंपर्क द्वारा तैयार डिजिटल बुक "संकल्प के 2 वर्ष" का विमोचन किया. इस बुक में क्लिक एन्ड प्ले के माध्यम से आप विगत 2 वर्षों में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा रोपित पौधों की प्रतिदिन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह बुक MPinfo.org पर अपलोड की गई है.
Khelo India Youth Games 2022: सीएम शिवराज ने किया पौधारोपण, 'मेरे देश की धरती...' पर झूमे सिंगर्स
शुभ अवसर पर पौधा जरूर लगाएं: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''पेड़ हमारे पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ऐसे में सभी लोगों को शुभ अवसरों पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, जिससे प्रकृति का भी संरक्षण हो सके'. सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अत्यधिक आनंदित हूं कि प्रतिदिन पौधरोपण के मेरे संकल्प को आज 19 फरवरी को 2 वर्ष पूर्ण हुए हैं और मां नर्मदा की कृपा से अब तक मुझे 2,140 पौधे लगाने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है. नर्मदा जयंती के दिन, 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में मैंने प्रथम पौधा रोपा था.
पेड़ लगाना मतलब प्रकृति का श्रृंगार:पौधे लगाने की बात शिवराज ने कहा कि यह अभियान अब विराट जन आंदोलन बनता जा रहा है. हमारे संकल्प की प्रेरणा से अब तक 67 लाख पौधे लगे हैं. 1 धरती, 1 परिवार, 1 संकल्प. धरती को क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग से बचाना है तो वृक्ष लगाना पड़ेगा. पहले भी अभियान चलते थे, लेकिन व्यवस्थित नहीं थे, पौधे बच नहीं पाते थे. इसलिए मैंने दोनों पहलुओं पर सोचा और यह संकल्प लिया. मैं खुद पेड़ न लगाऊं और दूसरों से बोलूं तो अभियान सफल नहीं होगा. जैसे भोजन करके हम शरीर की पूर्ति करते हैं, वैसे ही पेड़ लगाकर ऑक्सीजन की पूर्ति करें. मैंने अनवरत पेड़ लगाए, मैंने कोरोनाकाल में भी अकेले चुपचाप पेड़ लगाए. सीएम ने कहा खुशी के अवसर पर पेड़ लगाने का एक ट्रेंड चल गया है, जन्मदिन या खुशी के मौके पर पेड़ लगाने से बेहतर गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता. पेड़ लगाना मतलब प्रकृति का श्रृंगार, 1 पेड़ पर कई जीव पलते हैं. सीएम ने अपील करते हुए कहा कि माता पिता के जन्मदिन, पुण्यतिथि, वर्षगांठ पर सभी लोग पेड़ लगाएं.
पर्यावरण बचाने के अभियान में MP अग्रणी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण बचाने का जो अभियान हाथ में लिया है, उसमें मध्यप्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है. हम ओंकारेश्वर में पानी पर भी सोलर पैनल बिछा रहे हैं. 3 मई को सांची देश की पहली सोलर सिटी होगी. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश आने वाले अतिथियों द्वारा भी पौधरोपण होना पर्यावरण समस्या के संकल्प को मजबूत करता है. महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों और विदेश से आए अतिथियों ने भी यहां पौधरोपण किया है. एक पेड़ सिर्फ हमें ऑक्सीजन, फल-फूल, छांव इत्यादि ही नहीं देता, बल्कि न जाने कितने पक्षियों, जीव-जंतुओं, कीट-पतंगों आदि को आश्रय भी देता है.
BJP Green Sankalp: सभी निकाय चुनाव के प्रत्याशी करेंगे पौधरोपण, BHOPAL में संकल्प पत्र होगा जारी
सीएम के पौधरोपण अभियान की अहम बातें
- सीएम शिवराज के प्रतिदिन पौधरोपण संकल्प के 2 वर्ष हुए पूरे.
- सीएम शिवराज ने दो वर्ष में लगाये कुल 2140 पौधे.
- 2 साल पहले आज ही के दिन 19 फरवरी 2021 को प्रतिदिन पौधा रोपण का लिया था संकल्प.
- प्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में लगाया था पहला पौधा.
- जिस राज्य के दौरे पर रहे वहीं भी किया पौधारोपण
- अन्य राज्यों में लगाएं है 40 से अधिक पौधे.
- देश की प्रमुखजनों के साथ भी किया पौधा रोपण.
- अनेक राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भी साथ में लगाया है पौधा.
- प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं इन्वेस्टर्स मीट के दौरान अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी लगाया पौधा.
- इंदौर में ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीयों ने लगाया पौधा.
- जी-20 के तहत मध्यप्रदेश आये विभिन्न देशों के डेलीगेटस के साथ भी किया पौधरोपण.
- अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्रियों ने भी साथ में लगाया पौधा.
- राजनेता, समाजसेवी, संत, कलाकार व स्व सेवी संस्थाओं के प्रमुखों का मिला साथ.
- सीएम शिवराज का संकल्प बना जन अभियान, लाखों लोगों ने की सहभागिता.
- प्रमुख शुभ अवसरों पर पौधा लगाने का आव्हान करते हैं सीएम शिवराज.