भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अचानक राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने पहुंच गए. इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार में दो से तीन मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. फिलहाल मंत्रिमंडल में चार सदस्य शामिल हो सकते हैं. इस विस्तार में महाकौशल विंध्य और बुंदेलखंड के विधायकों को शामिल किया जा सकता है. विंध्य से राजेंद्र शुक्ल का नाम जोरों पर है.
सुलोचना रावत को मंत्रिमंडल में शामिल करने का दिया था भरोसा: वहीं बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन और महाकौशल से अजय विश्नोई और लोधी समाज को साधने के लिए जालम सिंह पटेल का नाम भी लिया जा रहा है. आदिवासी जिले झाबुआ की सुलोचना रावत का नाम भी चल रहा है. सुलोचना रावत जब कांग्रेस से बीजेपी में आई थी तो मुख्यमंत्री ने उनको मंत्रिमंडल में शामिल करने का भरोसा दिया था. दरअसल विस्तार की संभावना इसलिए भी जोरों पर हैं क्योंकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी आज बुधवार को भोपाल पहुंच रहे हैं.
सीएम ने राज्यपाल को दिए फीडबैक:मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया और फीडबैक दिए. मुख्यमंत्री की राज्यपाल से मुलाकात के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें भी चर्चा में आ गई हैं. अटकलें यह भी चल रही हैं कि नाराजगी दूर करने के लिए भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.
ग्वालियर-चंबल से ज्यादा मंत्री:फिलहाल कैबिनेट में मंत्रियों और उनके क्षेत्रीय समीकरण को देखें तो इस समय शिवराज कैबिनेट में ग्वालियर-चंबल संभाग से सबसे ज्यादा मंत्री शामिल हैं. इसमें कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, अरविंद भदौरिया के साथ राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा, ओपीएस भदौरिया, सुरेश धाकड़ और बृजेंद्र सिंह यादव, महेंद्र सिंह सिसोदिया और यशोधरा राजे सिंधिया हैं जो अलग अलग मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.