भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश की शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा के बाद आज आदेश जारी कर दिए गए हैं (MP Sarkari Karmchari Bhatta). जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा. 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा जो कि अगस्त माह से दिया जायेगा. छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी.
कर्मचारियों का 4 प्रतिशत DA बढ़ा: एमपी में सरकारी कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता बढ़ाने का एलान तो कर दिया गया था, लेकिन कर्मचारियों को इसके लिए इंतजार करना पड़ा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने 24 जून को सीहाेर के भैंरूदा में प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी. केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही प्रदेश के कर्मचारियों का 4 प्रतिशत DA बढ़ा दिया गया है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 42 और प्रदेश के कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश अब हो गया है.