भोपाल।मध्य प्रदेश में बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसे ही योजनाओं के तहत आजीविका मिशन चल रहा है. इसके तहत भोपाल हाट में एक मेला लगाया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. मुख्यमंत्री ने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया और यहां मौजूद बहनों से भी बात की, शिवराज ने कहा कि आजीविका मिशन एक जन आंदोलन है.
आजीविका मार्ट का शुभारंभ:मुख्यमंत्री ने भोपाल हाट में प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय आजीविका मार्ट का शुभारंभ किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश भी दिया. मुख्यमंत्री शिवराज बोले कि ''मध्य प्रदेश की 15 लाख से ज्यादा बहनें लखपति बन चुकी हैं. हम अच्छा उत्पाद बनाते हैं. लोकल को वोकल बनाने के लिए मार्केट बनाया गया है. उत्पादों को अब आजीविका मिशन के माध्यम से बाजार देंगे, अलग-अलग उत्पाद बेचे जाएंगे. साल भर यह दुकान खुली रहेगी, लोग आए देखें और ब्रांडिंग भी हो और सामान भी खरीद कर लेकर जाएंगे.'' राज्य स्तरीय आजीविका मार्ट में खाद्य पदार्थ, स्वच्छता सामग्री, वस्त्र एवं अन्य वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी. प्रदेश के विभिन्न जिलों में 43 रूरल मार्ट संचालित किए जा रहे हैं.