मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj On Rahul: सीएम शिवराज का कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशान, बोले-ये बौखलाए हुए हैं, पैसों का रोना रोते रहते थे कमलनाथ - एमपी हिंदी न्यूज

Shivraj On Rahul Gandhi: भोपाल में आजीविका मार्ट का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि इनके आरोप गलत हैं, ये बौखलाए हुए हैं...खिसियाये हुए हैं.

Aajeevika Mart launched
मुख्यमंत्री शिवराज ने किया आजीविका मार्ट का उद्घाटन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 7:33 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया आजीविका मार्ट का उद्घाटन

भोपाल।मध्य प्रदेश में बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसे ही योजनाओं के तहत आजीविका मिशन चल रहा है. इसके तहत भोपाल हाट में एक मेला लगाया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. मुख्यमंत्री ने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया और यहां मौजूद बहनों से भी बात की, शिवराज ने कहा कि आजीविका मिशन एक जन आंदोलन है.

आजीविका मार्ट का शुभारंभ:मुख्यमंत्री ने भोपाल हाट में प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय आजीविका मार्ट का शुभारंभ किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश भी दिया. मुख्यमंत्री शिवराज बोले कि ''मध्य प्रदेश की 15 लाख से ज्यादा बहनें लखपति बन चुकी हैं. हम अच्छा उत्पाद बनाते हैं. लोकल को वोकल बनाने के लिए मार्केट बनाया गया है. उत्पादों को अब आजीविका मिशन के माध्यम से बाजार देंगे, अलग-अलग उत्पाद बेचे जाएंगे. साल भर यह दुकान खुली रहेगी, लोग आए देखें और ब्रांडिंग भी हो और सामान भी खरीद कर लेकर जाएंगे.'' राज्य स्तरीय आजीविका मार्ट में खाद्य पदार्थ, स्वच्छता सामग्री, वस्त्र एवं अन्य वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी. प्रदेश के विभिन्न जिलों में 43 रूरल मार्ट संचालित किए जा रहे हैं.

अरुण यादव के पास हार्वेस्टर के अलावा बचा क्या: इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा तो अरुण यादव को भी घेरा. शिवराज ने कांग्रेस नेता अरुण यादव के हार्वेस्टर लेकर घूमने पर तंज कसते हुए कहा कि ''जन आक्रोश यात्रा में हार्वेस्टर को चलाते हुए अरुण यादव नजर आए, अब इनके पास बचा ही क्या है, क्योंकि ये फसल पैदा करते हैं और काट कर कोई और ले जाता है.''

Also Read:

राहुल गांधी पर साधा निशाना: राहुल गांधी के भ्रष्टाचार के आरोप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि ''राहुल गांधी के बारे में मैं क्या बोलू, वो तो ये वाला सूटकेस भी सर पर रख कर चलते हैं, वो बताएंगे मध्य प्रदेश में सवा साल उनकी सरकार थी, तब उन्होंने क्या किया, रोते ही रहते थे पैसे नहीं हैं हमारे पास. अब हमारे पैसे की कोई कमी नहीं है, हम रोज़ विकास का काम करते हैं, इनके आरोप ग़लत हैं. ये बौखलाए हुए हैं…खिसियाये हुए हैं.'' सीएम शिवराज ने कहा कि इनके यहां के लोगों पर जब छापा पड़ा था तब बहुत कुछ मिला था. वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बनाया था, ये एमपी की जनता है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं.''

Last Updated : Oct 1, 2023, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details