भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में कई सौगातें प्रदेशवासियों को दी. यहां 2000 बिस्तरों के अस्पताल के लोकार्पण के साथ ही ओपीडी ब्लॉक और नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल के लिए आधारशिला भी रखी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इमरजेंसी वार्ड का भी शुभारंभ किया. जिसमें मरीज को तत्काल सुविधा मिल जाएगी. सीएम शिवराज ने डॉक्टर्स के लिए बड़ी घोषणा करते हुए DACP को लागू करने की बात कही. बता दें कि इसी मांग को लेकर प्रदेश के मेडिकल टीचर्स हड़ताल पर गए थे. इसके तहत तय समय पर पद/प्रमोशन न होने पर वेतनमान का लाभ दिया जाता है.
डॉक्टरों ने प्रसन्नता जताई: DACP (Dynamic Assured Career Progression Scheme) केंद्र और अन्य राज्यों में पहले से लागू है. इस पर सभी डॉक्टर ने प्रसन्नता जताई है. टीचर्स एसोसिएशन के राकेश मालवीय का कहना है कि ''उनकी मांगों का निराकरण मुख्यमंत्री ने कर दिया है. ऐसे में डॉक्टर और बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे पाएंगे.''
CM ने ये घोषणाएं भी की
- मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर्स को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.
- NPA की गणना में जहां भी त्रुटि हुई है उसमें सुधार करने के निर्देश.
- चिकित्सा शिक्षा विभाग के संविदा स्वस्थ कर्मियों को बाकी संविदा करचारियों के समान ही सुविधाएं मिलेंगी.
- समान काम समान पेमेंट दिया जाएगा.
- सीट लीविंग बॉन्ड के नियमों को भी ठीक किया जायेगा.
- नर्सिंग होम के परिवर्तन शुल्क, नर्सिंग होम को उन्ही स्थान पर संचालित करने का निर्णय लिया है. जिसमें 15 प्रतिशत की जगह सरकार 5 प्रतिशत फीस लेगी.
पहले बीमारू राज्य कहा जाता था एमपी: सीएम शिवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि ''एक जमाना था जब मध्यप्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था. आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था 2003-03 के मुकाबले कई गुना तक बढ़ी है. हमने हर क्षेत्र में प्रगति की, लेकिन हेल्थ और एजुकेशन की सुविधाएं थोड़ी कमतर थीं. कोविड के दौरान एजुकेशन के लिए सीएम राइज की कल्पना जन्मी और हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ने का भी संकल्प किया. डॉक्टर्स के बिना स्वस्थ समाज नहीं रह सकता. भोपाल गैस त्रासदी के समय भी हमीदिया और बाकी सरकारी अस्पताल ही काम आए. कोविड काल में भी हमीदिया और सरकारी अस्पतालों ने बड़ी भूमिका निभाई है.''
आलोक शर्मा को कहा बर्रुकट भोपाली: शिवराज सिंह ने कहा कि ये अस्पताल किसी कॉरपोरेट अस्पताल से कम नहीं हैं. अपने कॉलेज में आकर प्रभुराम चौधरी को वैसा ही लग रहा होगा जैसा मुझे अपने कॉलेज में लगता है.'' CM शिवराज ने 'अहसान तुम्हारा मेरे दिल पर है साथियों' इस गीत की लाइन भी सुनाई. शिवराज ने आलोक शर्मा को बर्रुकट भोपाली कहा. वह बोले आलोक शर्मा इस क्षेत्र के उम्मीदवार भी हैं. तो वहीं जूनियर डॉक्टर को शरारती भांजे-भांजियां कहते हुए पुकारा. सीएम ने कहा ''जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, आने वाले समय में 30 मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश में होंगे.''
सितंबर से हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि ''मध्य प्रदेश देश में एक ऐसा राज्य है जिसने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू कराई है और यह काम हमने सफलतापूर्वक किया है. इसमें हमारे मुख्यमंत्री का सबसे अहम योगदान रहा है. इस सितंबर के महीने में सेकंड ईयर, थर्ड ईयर और फोर्थ ईयर के किताबें और पढ़ाई भी हिंदी में शुरू कर दी जाएगी. मेडिकल की पढ़ाई में अंबेडकर, हेगडेवाल और दीनदयाल के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. इन्होंने भले मेडिकल के क्षेत्र में काम न किया हो. लेकिन उनके व्यक्तित्व से नए चिकित्सा बहुत कुछ सीखेंगे. डॉक्टर की मांगों को लेकर नाराजगी थी वह तमाम मांगों का निराकरण किया गया, जिसमें DACP का भी मामला है.''