भोपाल। लोगों की आस्था का केंद्र रहा राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है. बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया, जिसके बाद से ही पूरे देश भर में जश्न का माहौल है. इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए देशभर में तरह-तरह के आयोजन सुबह से लेकर देर रात तक चलते रहे. शहर के अधिकांश घरों में बुधवार का दिन दीपावली की तरह मनाई गई. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भी आकर्षक रोशनी से सजावट की गई थी, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.
कोरोना से जंग जीत कर बुधवार सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवास पर लौटे हैं, हालांकि इस दौरान उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन स्वस्थ होकर घर वापस आने के बाद मुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को पूरा माहौल ही बदला हुआ था.
मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास के बाहर आकर्षक साज-सज्जा की गई थी. वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री निवास के अंदर भी विशेष तौर पर दीपमाला और रंग बिरंगी रोशनी से सीएम निवास को सजाया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय ने मुख्यमंत्री निवास पर दिए जलाए.