मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपने पसंदीदा विभाग के कॉलेज पहुंचे सीएम मोहन यादव, बोले-कॉलेजों में छात्रों के लिए बनेंगे डिजिटल लॉकर

सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (MVM) पहुंचकर कॉलेज का जायजा लिया और इन्फ्रास्ट्रक्चर में आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिये. इस अवसर पर सीएम ने छात्रों और प्राध्यापकों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

Mohan Yadav reached MVM College
सीएम ने किया MVM कॉलेज का निरीक्षण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 9:23 PM IST

सीएम मोहन यादव

भोपाल।मध्य प्रदेश का कार्यभार संभालने के साथ ही सीएम मोहन यादव सुपर एक्टिव हो गए हैं. शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा विभाग संभालने वाले सीएम मोहन यादव सबसे ज्यादा जोर भी अपने पसंदीदा उच्च शिक्षा विभाग को और मजबूत करने पर दे रहे हैं. जयपुर से लौटते ही उन्होंने राजधानी भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय का औचक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के स्टाफ और छात्रों के साथ संवाद किया. इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि ''उज्जैन में भी उन्होंने एमवीएम कॉलेज से ही उच्च शिक्षा ग्रहण की थी. इसलिए वह भोपाल के एमवीएम कॉलेज पहुंचे हैं.''

कॉलेज में छात्रों के लिए बनेंगे डिजिटल लॉकर: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) में छात्रों और स्टाफ से संवाद किया. उन्होंने कॉलेज में जियोलॉजी लैब का किया निरीक्षण. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए डिजिटल लॉकर भी कॉलेजों में उपलब्ध कराएं जायेंगे. जिसमें छात्र अपने जरूरी सामान वहां पर सुरक्षित तरीके से रख सकेंगे.'' उन्होंने कहा कि ''केंद्र से नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद प्रदेश सरकार ने ही मध्य प्रदेश में सबसे पहले नई शिक्षा नीति को लागू किया था. उसी के तहत पीएम के नाम पर ही पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज शुरू की घोषणा भी की है. प्रत्येक जिले में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोला जाएगा, यह व्यक्तिगत निर्णय हमने लिया है.''

सीएम ने किया MVM कॉलेज का निरीक्षण

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' 16 दिसम्बर से:सीएम ने शुक्रवार कोसीएम ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में यात्रा का शुभारम्भ 16 दिसंबर को उज्जैन से हो रहा है. यह हमारे लिए आनंद और हर्ष का विषय है कि PM नरेंद्र मोदी यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सम्मिलित होकर अपना मार्गदर्शन देंगे. केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से "विकसित भारत संकल्प यात्रा" आरंभ की जा रही है. 26 जनवरी 2024 को यात्रा का समापन गणतंत्र दिवस पर होगा.''

Also Read

बच्चों, महिलाओं और किसानों को यात्रा से जोड़ें: मुख्यमंत्री डॉ. यादव 16 दिसम्बर को उज्जैन से आरंभ हो रही "विकसित भारत संकल्प यात्रा" में भाग लेंगे. डॉ. यादव ने कहा कि यात्रा में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाशक्ति और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाएं. "विकसित भारत संकल्प यात्रा" से फिट इंडिया के संदेश का भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हों और जनसामान्य को पर्याप्त पोषण तथा एक्सरसाइज की आवश्यकता की जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए.

Last Updated : Dec 15, 2023, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details