भोपाल।मध्य प्रदेश का कार्यभार संभालने के साथ ही सीएम मोहन यादव सुपर एक्टिव हो गए हैं. शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा विभाग संभालने वाले सीएम मोहन यादव सबसे ज्यादा जोर भी अपने पसंदीदा उच्च शिक्षा विभाग को और मजबूत करने पर दे रहे हैं. जयपुर से लौटते ही उन्होंने राजधानी भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय का औचक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के स्टाफ और छात्रों के साथ संवाद किया. इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि ''उज्जैन में भी उन्होंने एमवीएम कॉलेज से ही उच्च शिक्षा ग्रहण की थी. इसलिए वह भोपाल के एमवीएम कॉलेज पहुंचे हैं.''
कॉलेज में छात्रों के लिए बनेंगे डिजिटल लॉकर: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) में छात्रों और स्टाफ से संवाद किया. उन्होंने कॉलेज में जियोलॉजी लैब का किया निरीक्षण. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए डिजिटल लॉकर भी कॉलेजों में उपलब्ध कराएं जायेंगे. जिसमें छात्र अपने जरूरी सामान वहां पर सुरक्षित तरीके से रख सकेंगे.'' उन्होंने कहा कि ''केंद्र से नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद प्रदेश सरकार ने ही मध्य प्रदेश में सबसे पहले नई शिक्षा नीति को लागू किया था. उसी के तहत पीएम के नाम पर ही पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज शुरू की घोषणा भी की है. प्रत्येक जिले में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोला जाएगा, यह व्यक्तिगत निर्णय हमने लिया है.''