मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News स्कूली छात्रा के घर पर सहपाठी ने किया रेप, जान से मारने की धमकी दी, FIR दर्ज - जान से मारने की धमकी दी

राजधानी भोपाल में छोला मंदिर थाना क्षेत्र रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ उसी के सहपाठी द्वारा दुष्कर्म (Classmate rapes schoolgirl) का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने धमकाते हुए वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार 17 साल की किशोरी शिव नगर में रहती है. घर के पास में ही स्थित एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है.

Bhopal Classmate rapes schoolgirl at home
Bhopal स्कूली छात्रा के घर पर सहपाठी ने किया रेप

By

Published : Dec 23, 2022, 4:40 PM IST

भोपाल। छोला मंदिर थाने की उपनिरीक्षक रिया चौहान ने बताया कि स्कूली छात्रा का थाना क्षेत्र के दोस्त के घर आना-जाना था. चार दिन पहले वह छात्रा के घर पहुंचा था. छात्र भी 11वीं कक्षा में पढ़ता है. बीती 18 दिसंबर को भी वह पीड़िता के घर पहुंचा था. इस समय किशोरी की बहन दूसरे कमरे में थी, जबकि मां व पिता ऊपर वाली फ्लोर पर दोपहर का खाना खाने के बाद में सो गए. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी कॉपी मांगने के बहाने पीड़िता के घर के अंदर घुस गया.

Indore Crime इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, अंजाम हुआ दुष्कर्म, आरोपी इंजीनियर महाराष्ट्र से गिरफ्तार VIDEO

दो दिन तक सहमी रही छात्रा :उसने लड़की को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद किसी को भी घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. डरी-सहमी छात्रा ने अपने परिजनों को कुछ भी नहीं बताया. घटना के बाद उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया. तब मां ने उससे पूछताछ की. इसके बाद लड़की ने स्वयं के साथ हुई ज्यादती की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details