भोपाल।भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन की रैंकिंग में प्रदेश में अव्वल और देश में दूसरे नम्बर पर आया है. देश में स्मार्ट सिटीज द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के बाद आवास व शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने शुक्रवार को 100 स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग जारी की है. इसमें भोपाल स्मार्ट सिटी की रैंकिंग देश में दूसरे स्थान पर आया है. मध्यप्रदेश में स्मार्ट सिटी भोपाल पहले पायदान पर रहा. इंदौर देश में चौथे स्थान पर आया है और अहमदाबाद को पहला स्थान मिला है.
इन शहरों के नाम भी शामिल
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की पूर्णता टेंडरिंग प्रक्रिया और फंड यूटिलाइजेशन के आधार पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा की गई समीक्षा के आधार पर यह रैंकिंग जारी की गई है. जिला प्रशासन के प्रयासों के बाद आज भोपाल को स्मार्ट सिटी रैंकिंग में देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं प्रथम 10 शहरों में वाराणसी, आगरा ,वडोदरा ,सूरत ,सालेम ,विशाखापट्टनम शामिल हैं.