मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहरवासियों को मिली ओवरब्रिज की सौगात, लाखों लोगों को होगा फायदा - IIFA Award

भोपालवासियों को 34 करोड़ रुपए की लागत से बने ओवर ब्रिज की सौगात मिली है. इसका लोकार्पण जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह, महापौर आलोक शर्मा, क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर ने किया.

bhopal-citizens-got-overbridge-gift
शहरवासियों को मिली ओवरब्रिज की सौगात

By

Published : Feb 14, 2020, 2:11 PM IST

भोपाल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भोपाल वासियों को एक और रेलवे ओवरब्रिज की सौगात मिल गई. बावड़िया कला रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह महापौर आलोक शर्मा क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर ने किया. करीब 34 करोड़ रुपए की लागत से बने इस ओवर ब्रिज से होशंगाबाद रोड से कोलार रोड, दानापानी और रोहित नगर के लाखों लोगों को इसका फायदा होगा.

शहरवासियों को मिली ओवरब्रिज की सौगात

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की कमलनाथ सरकार लगातार प्रदेश की जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार नित नए विकास कार्य कमलनाथ सरकार प्रदेश में जनता के लिए करती रहेगी. इसके साथ ही प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर दिल्ली में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ अन्य 50 औद्योगिक इकाइयों की कॉन्फ्रेंस को लेकर पीसी शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश में जल्द ही और नई औद्योगिक इकाइयां लगेगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा आर्थिक तरक्की होगी.

मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का विकास होगा और देश-दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन होगा. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है भोपाल इंदौर में होने वाला आईफा अवार्ड है. बता दें फरवरी 2016 में इस आरोपी के लिए आर्डर जारी हुआ था और लंबे इंतजार के बाद अब लोकार्पण के बाद यह ब्रिज भोपाल की जनता को समर्पित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details