भोपाल।काफी दिन पहले भोपाल पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा था, जो सुनसान इलाकों में बुजुर्ग लोगों को एटीएम ऑपरेट ना होने का बहाना कर उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे. अब फिर ऐसा ही मामला हुआ है. घटना अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है. एक नर्सिंग छात्रा एटीएम में पैसे निकालने गई. वहां पहले से मौजूद युवक ने उसे एटीएम खराब होने का बहाना कर उसका एटीएम ऑपरेट करते-करते उसे दूसरा कार्ड पकड़ा दिया और उसके खाते से 25 हजार 700 रुपये निकाल लिए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस :छात्र को जब इसकी जानकारी लगी तो उसने अपने पिता को फोन किया. इसके बाद उसने अशोका गार्डन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम बूथ व आसपास के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है. अशोका गार्डन थाना प्रभारी जितेन पाठक ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक युवती मैहर की रहने वाली है. वह यहां पर रहकर एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. बुधवार को उसे पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए वह सब्जी मंडी चौराहे पर बैंक आफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने गई.