मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal: अयोध्या नगर में मासूम को ले जाते हुए दिखा संदिग्ध व्यक्ति, रात भर सर्चिंग के बाद भी पुलिस के हाथ खाली - अयोध्या नगर में मासूम के साथ संदिग्ध दिखा

भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की बसंतकुंज कॉलोनी में गुरुवार रात को संदिग्ध युवक एक मासूम को ले जाते हुए दिखाई दिया. सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर के बाद थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, कॉलोनी के बच्चे और महिलाएं खौफ के साए में हैं. मासूम के साथ अनहोनी की आशंका के चलते दो थानों की पुलिस पिपलानी और अयोध्या नगर पुलिस रात भर संदिग्ध को तलाश करती रहीं लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका. (Bhopal Crime News) (CCTV Footage Suspicious person) (Suspicious seen with child in Ayodhya Nagar)

Suspicious seen with child in Ayodhya Nagar
अयोध्या नगर में मासूम के साथ संदिग्ध दिखा

By

Published : Oct 28, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 11:48 AM IST

भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्‍थित वसंतकुंज कालोनी में हैरान कर देने वाली तस्वीर देखने को मिली. रात के अंधेरे में एक संदिग्ध युवक मासूम बच्चे को ले जाता हुआ दिखाई दिया. कॉलोनी में आते-जाते यह युवक सीसीटीवी में कैद हुआ है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. कॉलोनी के बच्चे और महिलाएं खौफजदा हैं. युवक की गोद में दिख रहे मासूम के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही है. पिपलानी और अयोध्या नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.

कॉलोनी में दशहत का माहौल:जानकारी के अनुसार, अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की बसंतकुंज कॉलोनी में सीसीटीवी फुटेज में एक युवक जाता हुआ नजर आ रहा है, उसके हाथ में एक बच्चा है जिसकी वजह से कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. मासूम के साथ अनहोनी की आशंका के चलते दो थानों की पुलिस पिपलानी और अयोध्या नगर पुलिस रात भर संदिग्ध को तलाश करती रहीं लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका.

12 दिन के बाद भी बच्चा चोर महिला पुलिस गिरफ्त से दूर, पुलिस दे रही ये दलील

लगातार सर्चिंग कर रही दो थानों की पुलिस: अयोध्या नगर थाने के थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज में जो तस्वीर कैद हुई उसमें एक युवक एक बच्चे को गोद में लेकर संदिग्ध हालत में जाता हुआ दिखाई दिया. सूचना मिलते ही पुलिस रात भर पूरे क्षेत्र में सर्चिंग करती रही. अयोध्या नगर थाने के अलावा ज़ोन में आने वाले पिपलानी थाने की टीम भी संदिग्ध जगहों पर जांच करती रही. पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों व पूरे भोपाल के थानों से बच्चे या बच्ची के गुमशुदगी की जानकारी ली , लेकिन इस तरह का कोई भी मामला किसी थाने में दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस अभी भी लगातार इस मामले पर नजर रखी हुई है और लगातार संभावित जगहों का सर्चिंग की जा रही है. पुलिस ने बसंत कुंज कॉलोनी के उन बच्चों से भी बात की जिन्होंने उस युवक को संदिग्ध हालत में दूर से देखा था, लेकिन बच्चों से बातचीत में कोई पुख्ता बात अभी तक सामने नहीं आई है.

(Bhopal Crime News) (CCTV Footage Suspicious person) (Suspicious seen with child in Ayodhya Nagar)

Last Updated : Oct 28, 2022, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details