भोपाल।सोमवार को सीबीआई की टीम भोपाल में जवाहर चौक के पास स्थिति नर्सिंग काउंसिल के कार्यालय पहुंची. वहां 2 से 3 घंटे तक टीम के सदस्य जांच करते रहे. इस दौरान किसी को भी कार्यालय में ऊपर नहीं जाने दिया गया. बताया जा रहा है कि प्रदेश के 37 कॉलेजों में हुई धांधली की जांच करने के लिए सीबीआई टीम ने छापा मारा.
हाई कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई :हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की टीम जांच कर रही है. बता दें कि नर्सिंग कॉलेजों में हो रहे फर्जीवाड़े के बाद 37 कॉलेजों के संचालकों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि दस्तावेजों में कितनी धंधली या गफलत हुई है, इसकी जांच होगी. फिलहाल सीबीआईं टीम ने नर्सिंग काउंसिल ऑफिस में आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया है. मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल के खिलाफ जबलपुर की लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी.