मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal CBI Raid : MP नर्सिंग काउंसिल के भोपाल ऑफिस पर CBI छापा, कॉलेजों की परमिशन में धांधली का मामला - case of MP 453 nursing colleges

भोपाल में नर्सिंग काउंसिल के ऑफिस पर सीबीआई ने सोमवार को छापा मारा. इस दौरान मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया. आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों में CBI की टीम पहुंची. हाईकोर्ट के निर्देश पर इस पूरे मामले में सीबीआई कार्रवाई कर रही है. सूत्र बताते हैं कि नर्सिंग कॉलेजों को परमिशन से संबंधित दस्तावेजों को सीबीआई की टीम खंगाल रही है. (CBI raid Bhopal) (Raid MP Nursing Council office) (Farjivada permission colleges)

Bhopal CBI Raid
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल के भोपाल ऑफिस पर सीबीआई का छापा

By

Published : Oct 10, 2022, 6:47 PM IST

भोपाल।सोमवार को सीबीआई की टीम भोपाल में जवाहर चौक के पास स्थिति नर्सिंग काउंसिल के कार्यालय पहुंची. वहां 2 से 3 घंटे तक टीम के सदस्य जांच करते रहे. इस दौरान किसी को भी कार्यालय में ऊपर नहीं जाने दिया गया. बताया जा रहा है कि प्रदेश के 37 कॉलेजों में हुई धांधली की जांच करने के लिए सीबीआई टीम ने छापा मारा.

हाई कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई :हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की टीम जांच कर रही है. बता दें कि नर्सिंग कॉलेजों में हो रहे फर्जीवाड़े के बाद 37 कॉलेजों के संचालकों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि दस्तावेजों में कितनी धंधली या गफलत हुई है, इसकी जांच होगी. फिलहाल सीबीआईं टीम ने नर्सिंग काउंसिल ऑफिस में आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया है. मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल के खिलाफ जबलपुर की लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी.

Singrauli CBI raid:रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया NCL अधिकारी, सीबीआई ने की कार्रवाई

प्रदेश के 453 नर्सिंग कॉलेजों का मामला :याचिका में कहा गया है कि प्रदेश के 453 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में फर्जीवाड़ा किया गया है. कई नर्सिंग कॉलेज गाड़ियों के शोरुम और वर्कशॉप में चल रहे हैं, जिनमें न लैब है और न लायब्रेरी है. प्रदेश के हेल्थ सेक्टर से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया है. इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी है. (CBI raid Bhopal) (Raid MP Nursing Council office) (Farjivada permission colleges)

ABOUT THE AUTHOR

...view details