भोपाल।राजधानी भोपाल में फिर एक बार एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. राजधानी में कुछ दिनों पूर्व थाना खजूरी सड़क में भी एक ठेकेदार को हनीट्रैप पर फंसाकर ब्लैकमेल किया गया था. इस बार भी भोपाल के एक व्यापारी को एक चिप्स बनाने की मशीन खरीदनी थी, जिसके लिए व्यापारी फोन पर बताए पते पर पहुंचे थे. वहां उन्हें एक युवती मिली. जिसने उन्हें बताया कि मालिक कहीं काम से गए हैं और उन्हें इंतजार करना होगा. वह उन्हें मकान के अंदर ले गई और कुछ ही देर में उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर उसके कपड़े उतरवा लिए.
चिप्स बनाने की मशीन देखने पहुंचा व्यापारी :इसके बाद उसने कारोबारी के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया. इसी दौरान के साथी ने कारोबारी और युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करने लगे पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग व लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिपलानी थाने के उप निरीक्षक कृष्णपाल ने बताया कि भोपाल के बैरागढ़ के फटाका व्यापारी संजय सोनी ने एक विज्ञापन देखा था, जिसमे चिप्स बनाने की एक मशीन का विज्ञापन था. उसमे सारी जानकारी थी. संजय को काफी समय से इस मशीन की तलाश थी. इसके बाद उन्होंने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की तो उन्हें भोपाल के अयोध्या नगर का पता देकर शनिवार को मशीन का कार्य करने का तरीका और मशीन से संबंधित अन्य सभी बातें बताने के लिए बुलाया गया.
ऐसे फंसाया व्यापारी को :फोन पर हुई बातचीत के अनुसार संजय शनिवार को फ्यूचर इंटरप्राइजेज कंपनी सुदामा सन सिटी अयोध्या बायपास स्थित मकान नंबर 87 पर पहुंचे. कंपनी के दफ्तर में उन्हें पूजा नाम की युवती मिली. जिसने अपने आपको वहां का मैनेजर बताया. पूजा ने संजय को बताया कि कंपनी के मालिक साहिल उर्फ फरदीन किसी जरूरी काम से बाहर गए हैं और थोड़ी ही देर में लौट आएंगे. तब तक आप उनके कैबिन में बैठकर इंतजार कीजिए. संजय सोनी दफ्तर में ही बैठकर साहिल का इंतजार करने लगे. पूजा अचानक साहिल के कैबिन में आई और उसने संजय को डराना धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद युवती बोली कि ऑफिस में मैं अकेली हूं और अगर मेरी बात नहीं मानी तो मैं चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को बुला लूंगी.
Honey Trap Case: पुलिस ने युवती के खिलाफ दर्ज की FIR, व्यापारी को ब्लैकमेल कर मांग रही थी 15 लाख
व्यापारी के साथ वीडियो बनाया :इसके बाद पूजा ने डरा-धमका कर संजय को कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया. पूजा की धमकी से डरे संजय वैसा ही करता रहा जैसा पूजा कह रही थी. संजय ने कपड़े उतारे और पूजा के कहने पर जमीन पर लेट गया. इसके बाद युवती उसके ऊपर बैठकर अश्लील हरकतें करने लगी. इसी बीच ऑफिस के दूसरे हिस्से में छिपकर बैठे साहिल मोबाइल पर वीडियो बनाता हुआ बाहर आया. वह संजय का वीडियो बनाने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करने लगा. संजय ने कहा कि वह इतना पैसा नहीं दे सकता. इसके बाद साहिल और पूजा ने संजय की पांच तोला वजनी सोने की चैन, जिसकी कीमत लगभग 3.50 लाख थी. उसके गले से छीन ली. इसके साथ ही संजय के जेब में रखे हुए 7500 रुपए और मोबाइल का लॉक खुलवा कर मोबाइल से ऑनलाइन 20 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए.