भोपाल।राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि 42 वर्षीय महिला पेशे से एडवोकेट है. उसके पहले पति की मौत हो चुकी इसके बाद उसने दूसरी शादी की थी, लेकिन जब दूसरे पति से भी महिला की नहीं बनी तो उसने पति के खिलाफ तलाक का केस कर दिया. उनके बीच केस अभी भी चल रहा है.
छह साल पहले संबंध बने :इसी दौरान वर्ष 2016 में महिला सुशील गुप्ता नाम के व्यक्ति के संपर्क में आ गई. सुशील गुप्ता बीएसएनएल का अधिकारी है. दोनों के बीच जब नजदीकी संबंध हो गए तो पिछले साल सुशील महिला के जन्मदिन पर उसके घर पहुंच गया. यहां पर जब सभी मेहमान चले गए तो सूनेपन का फायदा उठाते हुए सुशील ने महिला के साथ ज्यादती की.