मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News : महिला वकील को शादी झांसा देकर BSNL अधिकारी ने किया रेप, FIR दर्ज - एफआईआर दर्ज

राजधानी भोपाल की एक महिला वकील का अपने दूसरे पति से तलाक का केस चल रहा है. इसी दौरान ये महिला वकील बीएसएनएल अधिकारी के संपर्क में आ गई. अधिकारी ने भी महिला को शादी का झांसा दिया. इसके बाद उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. करीब एक साल तक ज्यादती करने के बाद उसने शादी करने से मना कर दिया तो महिला ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में कर दी. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. BSNL officer raped woman, Woman lawyer raped, Rape Pretext marriage, FIR registered

Etv Bharat
महिला वकील को शादी झांसा देकर BSNL अधिकारी ने किया रेप

By

Published : Oct 4, 2022, 4:28 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि 42 वर्षीय महिला पेशे से एडवोकेट है. उसके पहले पति की मौत हो चुकी इसके बाद उसने दूसरी शादी की थी, लेकिन जब दूसरे पति से भी महिला की नहीं बनी तो उसने पति के खिलाफ तलाक का केस कर दिया. उनके बीच केस अभी भी चल रहा है.

छह साल पहले संबंध बने :इसी दौरान वर्ष 2016 में महिला सुशील गुप्ता नाम के व्यक्ति के संपर्क में आ गई. सुशील गुप्ता बीएसएनएल का अधिकारी है. दोनों के बीच जब नजदीकी संबंध हो गए तो पिछले साल सुशील महिला के जन्मदिन पर उसके घर पहुंच गया. यहां पर जब सभी मेहमान चले गए तो सूनेपन का फायदा उठाते हुए सुशील ने महिला के साथ ज्यादती की.

Indore Rape Case: गर्भवती दलित महिला से मुस्लिम युवकों ने किया रेप, सभी आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देता रहा :ज्यादती के बाद उसने महिला को शादी का झांसा दिया तथा शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पिछले दिनों महिला ने जब शादी करने का दबाव डाला तो सुशील गुप्ता ने शादी करने से मना कर दिया. महिला ने सोमवार को थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. BSNL officer raped woman, Woman lawyer raped, rape Pretext marriage, FIR registered

ABOUT THE AUTHOR

...view details