मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में महिला के साथ हैवानियत की हदें पार, ससुरावालों ने गर्म सलाखों से प्राइवेट पार्ट को जलाया - भोपाल में महिला के प्राइवेट पार्ट को रॉड से जलाया

भोपाल की एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. महिला ने बताया कि उसे गर्म सलाओं से दागा जाता था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

bhopal brutality with woman
भोपाल में महिला के साथ हैवानियत की हदें पार

By

Published : May 22, 2023, 5:38 PM IST

भोपाल।राजधानी के ग्रामीण थाना क्षेत्र सूखी सेवनिया में एक महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने क्रूरता की हदें पार कर दी. दरअसल, विदिशा की रहने वाली युवती की शादी भोपाल के सूखी सेवनिया क्षेत्र में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही महिला का पति, देवर और सास उसके साथ मारपीट करते थे. उसके चरित्र पर शक करते हुए ससुराल वालों ने कुल्हाड़ी को गर्म कर महिला के शरीर को दागा भी. इस सबसे परेशान होकर महिला ने थाने पहुंच ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

महिला को गर्म रॉड से जलाया: सूखी सेवनिया थाना प्रभारी वी.बी.एस सेंगर से मिली जानकारी के अनुसार "थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला जिसकी शादी 2 साल पहले ओमप्रकाश से हुई थी, उसने अपने सुसराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. ओम प्रकाश एक निजी कंपनी में काम करता है. शिकायतकर्ता महिला के साथ उसका पति, देवर कल्लू और सास मिश्रीबाई रहते हैं. बताया जा रहा है कि महिला बार-बार अपने मायके जाती थी, इसी को लेकर ससुराल पक्ष को उसके चरित्र पर शक था. इसके कारण उसके पति, देवर और सास ने उसके साथ कई बार मारपीट की. अभी कुछ दिनों पहले भी महिला ससुराल वालों को बिना बताए अपने मायके चली गई थी. जब वह वापस ससुराल आई तो तीनों ने मिलकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसे कुल्हाड़ी को गर्म करके महिला को बुरी तरह से दागा."

  1. Indore Crime News: नियमों को ताक पर रख देर रात तक चल रहा था पब, पुलिस ने संचालक पर किया केस
  2. Rewa Murder Case: प्रेमप्रसंग के मामले में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर व्यापाारी का किया मर्डर

आरोपी गिरफ्तार: महिला के ससुराल वालों की हैवानियत इतने में ही नहीं रुकी उन्होंने महिला के प्राइवेट पार्ट सहित पूरे शरीर पर दागने के निशान बना दिए. इसके साथ उसके बाल भी काटे. यहां तक की महिला के देवर ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की. इस सब के बाद महिला ने चीखना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर उसके पड़ोसियों ने उसकी मदद की और उसके मायके वालों को सूचित किया. इसके बाद महिला के मायके वाले आकर उसे विदिशा ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति, देवर और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details