भोपाल।आम लोगों के लिए मुश्किल बन गया बीआरटीएस अब भोपाल में हटाया जाएगा. तय किया गया है कि 20 जनवरी से बीआरटीएस हटाए जाने की प्रक्रिया शुरु होगी. सीएम डॉ मोहन यादव ने बीआरटीएस को हटाने के संबध में कार्य योजना पर आज चर्चा करते हे कहा कि ये काम तय समय सीमा में पूरा हो जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जहां ट्रैफिक का दबाव अधिक होगा, वही सें बीआरटीएस हटाए जाने की शुरुआत होगी. खास बात ये है कि इस बीआरटीएस को लेकर एमपी के मौजूदा और पूर्व तीन मुख्यमंत्रियों के अलग अलग एक्शन दिखाई दिए.
शिवराज के कार्यकाल में ये बनवाए गए. पूर्व सीएम उमा भारती ने इनकी जांच कराए जाने की मांग उठाई गई. डॉ मोहन यादव ने शिवराज का फैसला पलटते हुए बीआरटीएस कॉरीडोर हटाने का फैसला लिया है.
जानिए किस तारीख से हटेगा बीआरटीएस
तो लंबे समय से भोपाल में आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई बीआरटीएस को हटाए जाने की तारीख आ गई. डॉ मोहन यादव सरकार के शुरुआती अहम फैसलों में एक फैसला ये भी है. सीएम यादव ने इस मामले में निर्णय के साथ ही तुरंत एक्शन मोड में आ गए. आज सीएम यादव ने भोपाल में बीआरटीएस हटाए जाने के संबंध में कार्ययोजना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीआरटीएस कॉरीडोर यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं. जहां ट्रैफिक का दबाव सर्वाधिक होगा. वहीं से बीआरटीएस कॉरीडोर हटाए जाने का काम की शुरुआत की जाएगी.