मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

13 बरस में BRTS कॉरिडोर पर 450 करोड़ से ज्यादा का हुआ खर्च, अब हटाने के लिए लगेंगे 18 करोड़ - बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम

Bhopal BRTS Removal: भोपाल में साल 2011 में 247 करोड़ की लागत से बनाए गए बीआरटीएस कॉरिडोर को मोहन यादव सरकार हटा रही है. इसे हटाने के लिए अब 18 करोड़ से भी ज्यादा की राशि खर्च की जायेगी. पिछले 13 सालों में इस कॉरिडोर पर 450 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुका है.

Bhopal BRTS Removal
भोपाल बीआरटीएस हटेगा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 3:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 24 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) काॅरीडोर को हटाया जाना है जिस पर 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी. राज्य में भाजपा के चुनाव जीतने और डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद भोपाल के बीआरटीएस काॅरीडोर को हटाने का ऐलान किया गया था. वहीं, नगरीय प्रशासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश के बाद कार्य योजना बनकर तैयार हो चुकी है.

छह लेन मार्ग किया जायेगा

मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि मिसरोद से एम्प्री (होशंगाबाद रोड) सेक्शन की कुल लंबाई 6.7 किलोमीटर में आवश्यक सुधार किये जायेंगे. इस भाग में पर्याप्त राइट ऑफ वे एवं भूमि उपलब्ध होने के बाद भी वाहनों के लिये मात्र दो लेन का स्थान उपलब्ध है. कॉरीडोर में बस लेन को छोड़कर बीआरटीएस में दोनों तरफ तीन-तीन कुल छह लेन मार्ग किया जायेगा. इसके लिये कॉरीडोर हटाया जायेगा, इस पर 18 करोड़ 67 लाख रुपये की राशि खर्च होगी.

साइकिल ट्रेक में भी सुधार किया जायेगा

इसके साथ ही कॉरीडोर में निर्मित साइकिल ट्रेक में भी सुधार किया जायेगा. इस कार्य के बाद दोपहिया वाहनों का उपयोग सुलभ तरीके से हो सकेगा. बीआरटीएस के रोशनपुरा से कमला पार्क मार्ग, जिसकी लम्बाई 1.42 किलोमीटर की है, इसमें डेडिकेटेड कॉरीडोर हटाया जायेगा और मिक्स्ड वाहनों के लिये तीन लेन सड़क में सेंट्रल वर्ज बनाया जायेगा. इस पर लगभग तीन करोड़ 21 लाख रुपये की राशि खर्च होगी.

ये भी पढ़ें:

कलेक्ट्रेट से लालघाटी मार्ग तक की लम्बाई 1.73 किलोमीटर है. इस स्थान पर भी डेडिकेटेड कॉरीडोर हटाया जायेगा. यहां पर सामान्य वाहनों के लिये दोनों तरफ तीन-तीन लेन उपलब्ध कराया जायेगा. इस पर तीन करोड़ 63 लाख रुपये खर्च होंगे.

डेडिकेटेड कॉरीडोर खत्म होगा

बीआरटीएस कॉरीडोर में हलालपुर से सीहोर नाका मार्ग, जो 3.81 किलोमीटर का है, मुख्य रूप से भोपाल-इंदौर मार्ग का हिस्सा है इसमें सुधार का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा. लोक निर्माण विभाग ने इस स्थान पर एलिवेटेड कॉरीडोर बनाने के लिये परियोजना स्वीकृत कर दी है और निविदा कार्य आदेश भी जारी हो गये हैं. इस भाग में लोक निर्माण विभाग की एजेन्सी द्वारा बीआरटीएस कॉरीडोर में पिलर्स का कार्य किया जायेगा. इसके बाद इस मार्ग में डेडिकेटेड कॉरीडोर खत्म हो जायेगा.

(Agencies)

ABOUT THE AUTHOR

...view details