भोपाल। मध्य प्रदेश ब्राह्मण समाज की एक बड़ी बैठक रविवार को भोपाल के गुफा मंदिर मानस भवन में संपन्न हुई. इसमें प्रदेश के कई जिलों से आए हुए 500 समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सभी ने मिलकर 4 जून को भोपाल ब्राह्मण समाज के महाकुंभ आयोजित करने का निर्णय लिया. इस कार्यक्रम को हुंकार नाम दिया गया है. यह पूरा कार्यक्रम गौरीशंकर शर्मा कक्का जी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा.
11 सूत्रीय मांग:ब्राह्मण महाकुंभ में लगभग 10 लाख लोगों को एकत्रित करने का संकल्प लिया गया है. इसके साथ ही ब्राह्मण समाज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी एकजुटता का परिचय देंगे. इसमें प्रमुख मांग ब्राह्मण समाज के पुजारियों का मानदेय 5000 से 10000 किया जाए और तत्काल इसे पुजारियों को प्रदान किया जाए. मठ मंदिरों से लगी हुई जमीन जो सरकार के अधिग्रहण में है उसे मुक्त किया जाए. एट्रोसिटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी ना हो. ब्राह्मण आयोग का गठन एवं अन्य मांगों को मिलाकर 11 सूत्रीय मांग का निवेदन शासन से किया जाएगा.