मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान परशुराम के होर्डिंग्स खंभों से उतार कर कचरा वाहन में भरने से ब्राह्मण समाज खफा

भोपाल में भगवान परशुराम के होर्डिंग्स खंभों से उतार कर कचरा वाहन में भरने से ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है. नरेला क्षेत्र में ये होर्डिंग्स उतारे गए. इन्हें कांग्रेस नेता ने लगवाया था. उधर, मुरैना में परशुराम के पोस्टर लगाने के दौरान एक ब्राह्मण नेता पर लाठियों से हमला किया गया. इससे ब्राह्मण समाज में रोष फैल गया. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Brahmin community angry
भगवान परशुराम के होर्डिंग्स खंभों से उतार कर कचरा वाहन में भरने से ब्राह्मण समाज खफा

By

Published : Apr 22, 2023, 5:39 PM IST

भगवान परशुराम के होर्डिंग्स खंभों से उतार कर कचरा वाहन में भरने से ब्राह्मण समाज खफा

भोपाल/मुरैना।होर्डिंग्स को लेकर राजनीति जारी है. भोपाल में परशुराम जयंती पर भी होर्डिंग्स की राजनीति नजर आई. नरेला क्षेत्र में कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधानसभा क्षेत्र में अपने आपको दावेदारों में शामिल करने वाले मनोज शुक्ला ने परशुराम जयंती पर नरेला क्षेत्र में अपने होर्डिंग्स लगवाए. इसमें भगवान परशुराम के साथ मनोज शुक्ला के भी फोटो लगे हुए थे.ऐसे में इस क्षेत्र में मनोज शुक्ला के होर्डिंग्स लगे फोटो को नगर निगम की गाड़ी उतारती गई. ये सभी होर्डिंग्स रास्ते में लाइट के खंभों पर लगे हुए थे.

कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप :नगर निगम के अधिकारियों का तर्क था कि सरकारी संपत्ति पर लगे होने के कारण इन होर्डिंग्स को उतारा गया. जबकि इस मामले में मनोज शुक्ला का कहना है कि ये इसलिए उतारे गए हैं क्योंकि वह नरेला क्षेत्र से कांग्रेस के दावेदारों में शामिल हैं. इस क्षेत्र में बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग और मेयर मालती राय रहती हैं. इसलिए उनके कहने पर होर्डिंग्स उतारे गए. लेकिन होर्डिंग्स को नगर निगम की कचरा गाड़ी से उतारने के मामले में अब ब्राह्मण समाज भी लामबंद हो गया है. ब्राह्मण समाज ने इसे भगवान परशुराम का अपमान बताया है.

ब्राह्मण समाज ने दी चेतावनी :अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि परशुराम के अपमान पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र ने मेयर मालती राय से माफी की मांग की है. साथ ही उन कर्मचारियों को बर्खास्त करने की भी मांग की है, जिन्होंने ये होर्डिंग्स उतारे. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो समूचे प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा. इस मामले में मेयर की ओर से कोई जवाब नहीं आया है कि आखिर ये होर्डिंग्स किसके इशारे पर उतारे गए और क्यों उतारे गए.

Also Read: ये खबरें बी पढ़ें..

ब्राह्मण समाज के नेता पर हमला :मुरैना जिले में सड़को पर होर्डिंग टांग रहे परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पर बदमाशों ने लाठियों से हमला बोल दिया. इस हमले में लाठी लगने से कार की विंड स्क्रीन टूट गई. इस घटना के विरोध में गुस्साये ब्राह्मण समाज के लोगों ने शनिवार सुबह थाने का घेराव किया. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर एक नामजद सहित 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामला पोरसा कस्वे का है. परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू शर्मा शुक्रवार-शनिवार की रात पोरसा कस्वे में स्थित भिंड रोड पर होर्डिंग टांग रहे थे. इसी दौरान 4 युवक वहां पर आ गए. वे मोनू शर्मा की कार में रखे होर्डिंग खींचने लगे. मोनू ने इसका विरोध किया तो उन्होंने लाठियों से हमला बोल दिया. इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोनू शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी रिंकू तोमर सहित 3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details