मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देखें भोपाल नाव हादसे से जुड़ी हर खबर - पूर्व बीजेपी सांसद आलोक संजर

भोपाल

By

Published : Sep 13, 2019, 12:22 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 9:43 PM IST

15:08 September 13

पीएम ने भोपाल नाव हादसे पर जताया दु:ख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर भोपाल नाव हादसे पर दु:ख जताया. कहा- पीड़ित परिवार के साथ हैं उनकी संवेदनाएं 

15:08 September 13

बीजेपी विधायक कृष्णा गौर का बयान

बीजेपी विधायक कृष्णा गौर

गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से हुई बच्चों की मौत. उन्होंने मांग की कि परिवारीजनों को 25 लाख रूपए की सहायता राशि के साथ एक सरकारी नौकरी दी जाए. 

13:58 September 13

सांसद साध्वी प्रज्ञा का बयान

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि परिवारों के नौनिहाल चले गए लेकिन सरकार पैसे से तौल रही जान. परिवारीजनों को 25 लाख रूपए की सहायता राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने कहा कि उन नाविकों पर एफआईआर दर्ज की गई जिनकी वजह से इन लोगों की जान बची. गरीबों को सरकार दबा रही है. 
 

13:43 September 13

पूर्व बीजेपी सांसद आलोक संजर

पूर्व बीजेपी सांसद आलोक संजर

पूर्व बीजेपी सांसद आलोक संजर ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा. घटना के बाद पूरा भोपाल शोकमग्न है.    

13:43 September 13

निकाली गई दोनों डूबी हुई नाव.

निकाली गई दोनों डूबी हुई नाव

निकाली गई दोनों डूबी हुई नाव.   

13:42 September 13

पूर्व मंत्री विश्वास सांरग

पूर्व मंत्री विश्वास सांरग

पूर्व मंत्री विश्वास सांरग ने कमलनाथ के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने लापता होने पर उठाये सवाल.  

13:00 September 13

पीड़ित परिवारों को मिलेगा 11-11 लाख रूपये मुआवजा

सीएम कमलनाथ

प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों को 11-11 लाख रूपये मुआवजा देगी.

सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए.

12:59 September 13

दो नाविक गिरफ्तार

तरूण पिथौड़े

जहांगीराबाद थाने में 304 A के तहत की दो नाविकों पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.  साथ ही विसर्जन में नाव के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

12:53 September 13

LIVE VIDEO

भोपाल हादसे का LIVE VIDEO

भोपाल हादसे का LIVE VIDEO सामने आया.

12:39 September 13

हमीदिया अस्पताल पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

हमीदिया अस्पताल पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल नाव हादसे के बाद हमीदिया अस्पताल पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 

मृतक युवकों के परिजनों से की मुलाकात

12:39 September 13

नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह पहुंचे मृतकों के निवास

नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और विधायक आरिफ मसूद पहुंचे मृतकों के घर पहुंचकर उन्हें ढाढस बंधाया. 


 

12:38 September 13

मौके पर पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा

पीसी शर्मा मौके पर पहुंचे

पीसी शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि दी जायेगी. साथ ही मामले की जांच कराई जायेगी. 

12:27 September 13

एडीजी डीसी सागर का बयान

एसडीआरएफ के एडीजी डीसी सागर का बयान

अभी तक पुलिस की तरफ से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पानी में डूबने वालों की संख्या कितनी है

डूबने वालों की संख्या 19 बताई गई थी इस हिसाब से दो लोग और मिसिंग मानकर चल रहे हैं

सर्चिंग अभियान अभी चालू रखा जाएगा

12:01 September 13

देखें भोपाल नाव हादसे से जुड़ी हर खबर

गणपति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. खटलापुरा घाट में गणपति विसर्जन के दौरान लोगों से भरी नाव पलट गई है. नाव में तकरीबन 19 लोग सवार थे, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोगों को बचा लिया गया है. दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है. प्रशासन ने 11 शवों को तालाब से निकाल लिया है.

तड़के सुबह खटलापुरा घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा.

नाव में तकरीबन 19 लोग सवार थे, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई.

6 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया.

2 लापता लोगों की तलाश जारी. 

Last Updated : Sep 13, 2019, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details