भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच नर्सिंग स्टूडेंट्स ने भोपाल में पीएम मोदी का विरोध करने का अनोखा तरीका निकाला. नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने विरोध स्वरूप आसमान में सैकड़ों काले गुब्बारे छोड़े. गुब्बारों के माध्यम से नर्सिंग स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी से पूछा कि हमारी परिक्षाएं कब होंगी. एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार नर्सिंग स्टूडेंट्स के साथ चेतक ब्रिज के पास पहुंचे. यहां एक ऊंची इमारत के ऊपर से उन्होंने स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़े.
पीएम मोदी से किए ये सवाल :इन गुब्बारों पर लिखा था, 'मोदी जी नर्सिंग परिक्षाएं कब होंगी'. अन्य गुब्बारों पर लिखा था कि 'मोदी जी नर्सिंग महाघोटाले के आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई कब होगी. जंबूरी मैदान में कार्यक्रम स्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर काले गुब्बारे उड़ते रहे. नर्सिंग स्टूडेंट्स का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता रवि परमार ने कहा 'मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले की वजह से हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में अटक चुका है. साथ ही मध्यप्रदेश सरकार नर्सिंग के सत्र 2023-24 को जीरो ईयर करने की तैयारी में है. ऐसे में नर्सिंग की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अन्य राज्य की ओर पलायन करना होगा.