भोपाल। सफेद चमकते कपड़े पहनकर नेताओं को भाषण देते हुए तो आपने खूब देखा, लेकिन अब मध्यप्रदेश में एक अलग ट्रेंड चल पड़ा है. चमचमाते क्रीज वाले कुर्ता की परवाह किए बगैर बीजेपी के विधायक नाली सफाई से लेकर झाड़ू लगाने में भी पीछे नहीं हैं. एक दो फावड़ा या झाड़ू चला कर मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के एक्शन अब नेताओं के आम हो गए हैं. विधायकों मंत्रियों को लगता है कि यदि उनके क्षेत्र में गंदगी है तो वे सफाई के लिए हाथ में झाड़ू या फिर फावड़ा लेकर सफाई में जुट जाते हैं. ताजा मामला बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का है, जिसमें वे नाली को गंदा देख खुद ही सफाई में करने लग जाते हैं, हालांकि ये सब फोटो खिंचाने या फिर मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए था. एक दो फावड़े मारे और अधिकारियों को निर्देश दिए की नालियों की सफाई होनी चाहिए.
रामेश्वर का ये सोचा समझा प्लान!:दरअसल सियासी खेमों और खास तौर से भोपाल में नेताओं के बीच गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है. हाल ही में रामेश्वर और नगर निगम महापौर के बीच पटरी नहीं बैठने की अटकलें खूब चल रही हैं, और इसी बीच नगर निगम द्वारा सफाई नहीं किए जाने की नाराजगी रामेश्वर ने जता दी और संदेश दे दिया की नगर निगम के कर्मचारी और नेताओं की वजह से सफाई नहीं हो पा रही है, लिहाजा उन्हें नाली सफाई करनी पड़ रही है. विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि संत नगर के आदर्श मार्ग की नालियों पर अतिक्रमण एवं जल भराव से नागरिकों को परेशानी हो रही है.
भोपाल में नाली साफ करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा, कैमरा बंद होते ही सफाई भी हुई बंद