भोपाल।बीजेपी विधायक के भतीजे की शिकायत परखजूरी सड़क पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, अड़ीबाजी, मारपीट का मामला दर्ज किया है. सीहोर निवासी 46 वर्षीय मुकेश वर्मा ठेकेदार हैं. उनके चाचा बीजेपी विधायक हैं. मुकेश ने पुलिस को बताया कि उनकी एक सोनाली नामक महिला से जान पहचान थी. बुधवार को सोनाली ने उन्हें कॉल कर न्यू मार्केट बुलाया. वह उसके जन्मदिन की पार्टी लेना चाहती थी. इस समय सोनाली के साथ उसकी सहेली आरती भी थी. सोनाली ने ही उसका परिचय कराया. इसके बाद यहां से तीनों पार्टी करने खजूरी सड़क के लिए रवाना हो गए.
दोनों युवतियों के साथ शाम तक चली पार्टी :खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि यहां पार्टी करने के लिए आकृति एक्जोटिका में 2500 रुपए में एक मकान बुक कराया गया. वहां तीनों ने पार्टी की. दोपहर में शुरू हुई पार्टी देर शाम तक जारी रही. इस बीच मुकेश वर्मा को बेहोशी जैसी आने लगी. पुलिस को उन्होंने बताया कि इसी दौरान अचानक दो नकाबपोश युवक वहां आ धमके. उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. कपड़े फाड़कर हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद दोनों युवक बदनाम करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की मांग करने लगे. उन्होंने पैसे देने से मना किया तो वे बोले एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो वे जान से मार डालेंगे. इसी बीच डरा-धमका कर मोबाइल का पासवर्ड पूछा और सोनाली और आरती ने भी इस दौरान धमकी दी कि इनको पैसे दे दो, नहीं तो यह हम सबको मार डालेंगे.
मोबाइल से एक लाख से ज्यादा रुपए ट्रांसफर किए :इसके बाद युवकों ने मुकेश को डरा- धमका कर उसके मोबाइल फोन का पासवर्ड पूछ लिया और तीन बार में आरती के खाते में 1.09 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उन्होंने मुकेश की जेब में रखे करीब 4-5 हजार रुपए भी निकाल लिए. इसके बाद दोनों युवतियां भी उन बदमाशों के साथ धमकाने लगीं. चारों कह रहे थे कि यदि रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे. धमकी से डरे-सहमे मुकेश ने रुपयों के इंतजाम के लिए दोस्तों को फोन किया तो उन्होंने भी इंकार कर दिया था.
Satna Honey Trap: अश्लील Video बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला समेत 5 गिरफ्तार
अश्लील वीडियो की धमकी देकर एक करोड़ की डिमांड :मुकेश ने पुलिस को बताया कि सोनाली और उसके साथियों ने मुकेश से उसकी स्कॉर्पियो की चाबी छीनी और लेकर चले गए. आरोपियों के चले जाने के बाद मुकेश ने डायल100 को कॉल किया. इसके अलावा परिजन को भी इत्तला दी गई. इसके बाद मुकेश को 108 एंबुलेंस बुलवाकर बैरागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया. घटना के दूसरे दिन गुरुवार सुबह फिर सोनाली ने मुकेश को कॉल किया और धमकी देते हुए कहा कि रुपयों की डिमांड पूरी कर देना नहीं तो रेप के झूठे केस में फंसा दूंगी. अस्पताल में इलाज के बाद सामान्य स्थिति होने पर मुकेश वर्मा ने खजूरी थाने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने सोनाली, आरती और दो साथियों के खिलाफ मारपीट, अड़ीबाडी, ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को फोन कॉल की रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.