BJP Core Group Meeting: 14 नेताओं ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज, 5 माह के आगामी कार्यक्रम बने, केंद्र बिंदु रहेंगे मोदी - भोपाल लेटेस्ट न्यूज
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार शाम 4 बजे से शुरू हुई और रात 8 बजे तक चली. 4 घंटे की बैठक में सितंबर तक बीजेपी के क्या कार्यक्रम रहेंगे इस एजेंडा पर बातचीत हुई. लेकिन जहां तक चुनाव में टिकट और उनकी समीकरण की बात करें तो फिलहाल इस पर चर्चा नहीं हुई है.
14 नेताओं ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज
By
Published : Apr 19, 2023, 6:33 AM IST
|
Updated : Apr 19, 2023, 6:45 AM IST
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में बोले मंत्री
भोपाल। बीजेपी कोर ग्रुप में भले ही टिकटों को लेकर चर्चा न कोई हो लेकिन चुनाव कैसे जीतना है, क्या कार्यक्रम रखना है और वह जनता को कैसे प्रभावित करेंगे इसको लेकर 4 घंटे पार्टी के दिग्गज चिंतन मंथन करते रहे. बीजेपी महामंत्री शरदेंदु तिवारी का कहना है कि ''कोर कमेटी में उम्मीदवारी को लेकर चर्चा नहीं हुई है.'' वहीं बैठक में क्या हुआ इसे लेकर पार्टी नेताओं ने कहा कि इस बारे में अध्यक्ष बताएंगे.
इस बार पार्टी की नैया पार लगाएंगे मोदी:मध्य प्रदेश में बीजेपी पीएम मोदी के सहारे पर अपनी चुनावी नैया पार करने की तैयारी में जुट गई है. 30 अप्रैल को पीएम मोदी मन की बात करेंगे जो कि 100 वां एपिसोड होगा. 30 अप्रैल को प्रदेश के 64 हजार से ज्यादा बूथों पर हर एक नेता की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं उन नेताओं के साथ 100 कार्यकर्ता मोदी की मन की बात सुनेंगे.
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की बनी रणनीति
अगले 5 महीने के कार्यक्रमों हुए तय.
सरकार और पार्टी का अगले 5 महीनों की एजेंडा तय.
30 अप्रैल को PM की मन की बात का 100वां एपिसोड सेलिब्रेट करेगी पार्टी.
30 अप्रैल को हर बूथ पर जाएंगे वरिष्ठ नेता.
हर बूथ पर 100 कार्यकर्ता सुनेंगे मन की बात.
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे महीने चलेगा अभियान.
15 मई से 15 जून तक बीजेपी बड़े कार्यक्रम का अभियान चलाएगी.
बूथ विस्तार का अभियान चलेगा.
मोर्चों के अलग अलग अभियान चलेंगे.
लाडली बहना का प्रचार व्यापक स्तर पर करेंगे.
युवा रोजगार समेत सभी योजनाओं का प्रचार करेंगे.
25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ बड़े स्तर पर मनाया जाएगा.
दिग्गजों को कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और संगठन के दिग्गजों ने 14 लोगों को मैदान में भेजा था. उनको पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं और कार्यकर्ताओ को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. प्रदेश भर में भृमण कर इन नेताओं ने जाना कि आखिर उनकी नाराजगी क्यों है और वे क्या चाहते हैं.
छिंदवाड़ा, सिवनी बालाघाट का प्रभार था मेरे पास-भार्गव:बीजेपी की बैठक को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ''छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट का प्रभार मेरे पास था. सभी जिलों में भाजपा की स्थिति बेहतर है. छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी का अच्छा ऑर्गेनाइजेशन है. कार्यकर्ताओं के बीच किसी भी तरह का कोई असमंजस नहीं है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, जो भी दायित्व देगी उसे हम सब पूरा करेंगे. मैं पार्टी का 1980 से संस्थापक सदस्य हूं. जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां."
बीजेपी कोर ग्रुप में ये नेता रहे मौजूद:बैठक मेंराष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधरन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश, अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, लाल सिंह आर्य, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, जय भान सिंह पवैया, हरिशंकर खटीक, सत्यनारायण जटिया, कविता पाटीदार सहित कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे.
नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय के आरोप का दिया जवाब: बैठक मेंगृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सुन लो, न ही मेरे किसी विकास और लवलेश तिवारी से सम्बंध हैं. 10 साल तक मुख्यमंत्री तो आप रहे हो, आरोप लगा रहे हो तो प्रमाण भी दो. आप के मंत्री उमंग सिंगार ने तो आप को माफियाओं का सर्टीफाइड सरदार बताया था तो उसका भी जवाब दो. इंदौर–रतलाम के माफिया खान बंधुओं से आपका क्या याराना है वह भी जनता को बताएं. गुना में जिन शिकारियों ने पुलिसकर्मियों की हत्या की थी उनके आपसे क्या संबंध थे वह भी जनता को बताएं. 2018 नक्सली कमांडर के पर्चे में दिग्विजय आप का फोन नंबर क्यों था, इसके बारे में भी बताएं. अतंकवादी और आपके लिए शान्ति दूत जाकिर नाइक से आपका क्या दोस्ताना है वह भी जनता को बताएं. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि माफिया डॉन अतीक अहमद के हत्यारे विकास और लवलेश तिवारी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से संबंध हैं.